दुमका (DUMKA) : झारखंड की उप राजधानी दुमका में होली का उमंग धीरे-धीरे लोगों पर छाने लगा है. चौक चौराहे पर होली का बाजार सज गया है. लोग खरीददारी करने घरों से बाहर निकल रहे है. सड़कों पर चहल पहल है. जगह जगह होली मिलन समारोह का आयोजन हो रहा है. होली की गीत पर लोग जम कर ठुमके लगा रहे हैं.
इसी कड़ी में दुमका क्लब में झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. बुधवार की शाम आयोजित कार्यक्रम में विधायक बसंत सोरेन, जामा विधायक डॉ लुईस मरांडी, महेशपुर विधायक प्रोफेसर स्टीफन मरांडी, शिकारीपाड़ा विधायक आलोक सोरेन, सारठ विधायक चुन्ना सिंह सहित जिले के कई वरीय अधिकारी मौजूद रहे. काफी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता इस होली मिलन समारोह में शामिल हुए. एक दूसरे अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामना दी. चुन्ना सिंह ने होली के गीत गाकर माहौल को होलीनुमा बना दिया. मंच पर उन्होंने ठुमके भी लगाए. अपने संबोधन में विधायक बसंत सोरेन और डॉ लुईस मरांडी ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली मनाने की अपील की.
रिपोर्ट-पंचम झा