रांची(RANCHI) - प्रधानमंत्री का एक भाषण तेजी से चर्चा का विषय बन गया है सोमवार को उनके धमाकेदार भाषण से झारखंड में भी चर्चा होने लगी है. प्रधानमंत्री संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर अपना वक्तव्य दे रहे थे.
पीएम नरेंद्र मोदी ने क्या कहा आपने भाषण में
संसद का सत्र चल रहा है. इस सत्र के दौरान राष्ट्रपति सदन को संबोधित की थीं .उनका अभिभाषण हुआ था उनके अभिभाषण पर चर्चा हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस में हिस्सा लिया. सरकार की ओर से जवाब दिया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कहा कि विपक्ष खास तौर पर कांग्रेस की स्थिति ऐसी है कि इसकी दुकान में ताला लग जाए. मोदी ने यह भी कहा कि लोकतंत्र के लिए मजबूत विपक्ष बेहद जरूरी है. प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि कांग्रेस ने अपने विपक्ष की भूमिका भी ईमानदारी से नहीं निभाई.
प्रधानमंत्री के किस भाषण को लेकर झारखंड में हो रही चर्चा
संसद में दिए गए अपने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार उन्हें कतई बर्दाश्त नहीं है. उनकी सरकार भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की पक्षधर है.उन्होंने कहा कि ईडी ने पिछले 5-7 साल में एक लाख करोड़ मूल्य की संपत्तियां जब्त की है.ऐसे लोग जो यह मान बैठे थे कि वह भ्रष्टाचार करते रहे और कुछ नहीं होगा, उन्हें सबक मिल रही है.उन्होंने कहा कि पीएमएलए कानून को बहुत ही सशक्त रखा गया है.उन्होंने साफ तौर पर कहा कि बड़े-बड़े लोग आज पकड़े जा रहे हैं. करोड़ों रुपए की संपत्तियां जब्त हो रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह अभी कहा कि जिन्होंने इस देश को लूटा है उन्हें तो लूटे हुए धन वापस करने ही होंगे. किसी को खाने नहीं दिया जाएगा चाहे वह कोई भी ही क्यों ना हो. उल्लेखनीय है कि हाल ही में ईडी की कार्रवाई में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गिरफ्तार किए गए.इस समय उनकी गिरफ्तारी हुई वे मुख्यमंत्री पद पर थे. उनके ऊपर जमीन घोटाला का आरोप लगा है.फिलहाल रिमांड पर चल रहे हैं. संसद में दिए गए अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार से जरा भी समझौता नहीं किया जाएगा. प्रधानमंत्री के भाषण को लेकर झारखंड के राजनीतिक गलियारे में एक बार फिर चर्चा शुरू हो गई है. जहां झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस के नेता कहते हैं कि जानबूझकर बीजेपी ने एक प्रतिभावान आदिवासी मुख्यमंत्री को जेल भिजवाया है वह लिखनी है कि इस भाषण के बाद झारखंड में भी चर्चा होने लगी है.