SSC MTS Recruitment 2024: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एमटीएस( Multi Tasking Staff और हवलदार के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की तारीख बढ़ा दी है. बता दे कि पहले यह भर्ती 31 जुलाई तक होनी थी लेकिन अब इसे बढ़कर 3 अगस्त तक कर दिया गया है. इसके साथ ही पदों की संख्या भी बढ़ाई गई है. पहले MTS के 4887 पदों पर भर्ती होनी थी. जिसे अब बढ़कर 6144 कर दी गई है. वही हवलदार के पदों की संख्या में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. यानी कि अब कुल 9583 पदों पर यह बहाली होनी है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है वह स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ऑफिसियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
ये है जरूरी योग्यता
जैसा कि जारी नोटिफिकेशन में बताया गया है आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की किसी मान्यता प्राप्त संस्था या बोर्ड से दसवीं का पास होना जरूरी है.
आयु सीमा
वहीं स्टाफ सिलेक्शन कमीशन भर्ती के तहत उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष रखी गई है. इसके साथ ही अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क
आवेदन करने के लिए जनरल ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपए आवेदन शुल्क देने होंगे. वही एससी, एसटी, महिला वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं लगेगा.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का सिलेक्शन Written Exam और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट के आधार पर होगा.
फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट में पुरुष वर्ग के उम्मीदवारों को 15 मिनट में 1600 मीटर की दौड़ लगानी होगी. वहीं महिला उम्मीदवार को 20 मिनट में 1 किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी. पुरुषों का चेस्ट 81-86 सेंटीमीटर होनी चाहिए. पुरुषों की हाइट 157.5 सेंटीमीटर रखी गई है वहीं महिलाओं की हाइट 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए.
ऐसे करें आवेदन
SSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
इसके बाद एसएससी MTS के आवेदन लिंक पर क्लिक करें
फिर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक कर मांगी गई जानकारी डाले
डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट कर दें
अंत में भविष्य के संदर्भ के लिए फॉर्म का प्रिंट आउट लेकर रख लें