रांची(RANCHI)- झारखंड हाईकोर्ट ने अमित शाह के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी मामले में राहुल गांधी को प्रदान की गयी राहत को बरकरार रखा है. साथ ही भाजपा नेता और याचिकाकर्ता नवीन झा को मामले में लिखित बहस प्रस्तूत करने के लिए चार सप्ताह का समय प्रदान कर दिया. हालांकि हाईकोर्ट ने राहुल गांधी के खिलाफ किसी भी कार्रवाई पर रोक पहले ही लगा दिया था. आज की सुनवाई के दौरान भी कोर्ट ने इसे बरकरार रखा.
अमित शाह के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप
यहां बता दें कि राहुल गांधी के खिलाफ कथित तौर पर अमित शाह के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप है. वर्ष 2018 में कांग्रेस के अधिवेशन में तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ टिप्पणी करते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि कांग्रेस में कोई हत्यारा राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं बन सकता है, कांग्रेस पार्टी किसी हत्यारे को अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष के रुप में स्वीकार नहीं कर सकती, यह कारनामा सिर्फ भाजपा में ही संभव है.
राहुल गांधी के इस बयान के पूरे देश में मचा था कोहराम
राहुल गांधी के इस बयान के बाद पूरे देश में बवाल मच गया था. भाजपा इसे अमित शाह से जोड़ कर देखने लगी, राहुल गांधी के इस बयान को अमित शाह का अपमान बताया जाने लगा. इसी दौरान भाजपा नेता नवीन झा ने झारखंड में यह मामला दर्ज करवाया.