टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : वैसे तो सरकार की ओर से संचालित मंईयां सम्मान योजना ने कई महिलाओं को सबल प्रदान किया है. मगर दूसरी ओर गढ़वा जिले के रंका थाना क्षेत्र के मानपुर गांव निवासी 25 साल की शकीना बीबी के लिए यह काल साबित हो गया.
आपको बताते चलें कि मंईयां सम्मान योजना के पैसे के लिए उसके पति समेत ससुराल के लोगों ने ही उसकी जान ले ली. मायकेवालों की ओर से दर्ज करायी गई प्राथमिकी में कहा गया है कि शकीना के खाते में मंईयां सम्मान योजना के तीन माह की राशि 7500 रुपये उसके खाते में आए थे. इसके बाद वह सोमवार को बैंक जाकर खाते से पैसे की निकासी कर खुशी-खुशी ईद की तैयारी में जुट गई थी.
ईद को लेकर बनाए थे प्लान
ईद को लेकर उसने कई तरह के प्लान भी बनाए थे. मायके वालों ने बताया कि योजना की राशि पाकर वह काफी खुश थी. क्या-क्या खरीदना है इसकी तैयारी भी कर चुकी थी. मगर उसकी खुशी को अपनों की ही नजर लग गई. मायकेवालों का आरोप है कि सोमवार से ही उसके पैसे पर उसके पति और मायकेवालों की नजर गड़ी हुई थी. पहले शकीना के पति खुर्शीद अंसारी ने उससे पैसे की मांग की. जब वह इनकार कर गई तो पूरे ससुरालवाले ही उसके पैसे के पीछे पड़ गए. यहां तक कि उसकी सास रोजनी बीबी और दादी सास नजमा बीबी भी पैसे देने के लिए उसपर जोर देने लगी.
पति और ससुरावालों से परेशान होकर शकीना अपने पति को पांच सौ रुपए देने को राजी हुई. साथ ही यह भी कहा कि वह ईद के दौरान इन पैसों से सभी के लिए तोहफे लाएगी. मगर ससुरालवाले उससे सारे पैसे लेने का अड़े रहे. सभी पूरे पैसे 7500 रुपए उसे मांगने लगे. इसी बात को लेकर परिवार के लोगों के साथ शकीना का विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि पति, सास और ससुरालवालों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद गला दबाकर उसे मार डाला.
मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप
मायके वालों का आरोप है कि इस हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए उसी के दुपट्टे से उसे फांसी के सहारे लटका दिया गया. मगर उसके पैसे जमीन पर पूरी तरह से सटे हुए थे. इधर, सूचना के बाद पहुंचे शकीना के पिता रोज मोहम्मद अंसारी ने दहेज प्रताड़ना और हत्या का आरोप लगाकर रंका थाने में दामाद समेत ससुरालवालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी. इधर, पुलिस ने भी मामले की गंभीरता से समझते हुए आरोपी पति खुर्शीद अंसारी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया है, जबकि शकीना की सास और दादी सास घटना के बाद से घर छोड़कर फरार हो चुकी है.
चार साल पहले हुई थी शादी
शकीना के अब्बा लिदीकंडा निवासी रोज मोहम्मद अंसारी ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी शकीना की शादी चार साल पहले की थी. मानपुर गांव के नूरी नगर निवासी खुर्शीद अंसारी शादी के बाद से ही उनकी बेटी को प्रताड़ित करता था. इसको लेकर कई बार स्थानीय स्तर पर पंचायत भी हुई थी, मगर उसके व्यवहार में कोई सुधार नहीं आया. पिता का आरोप है कि थोड़े से पैसे के लिए उसकी बेटी की जान ले ली गई. शकीना के पिता ने सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गुजारिश की है.