नवादा(NAWADA): नवादा में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें सदर प्रखंड के केना पंचायत के मुखिया नीतीश राणा एक रायफल से हवाई फायरिंग करते देखे जा रहे है. यह वीडियो बीते सोमवार की बताई जा रही है. इस वीडियो को देखकर ऐसा लगता है कि मुखिया पूरे पंचायत क्षेत्र में अपना दबदबा कायम करना चाहता है. वहीं मुखिया का कहना है कि मेरे पिताजी के नाम से लाइसेंसी राइफल है, जो अपने नाम पर हस्तांतरित करा लिया. इसी लाइसेंसी हथियार से हवाई फायरिंग कर देख रहे थे. हालांकि शुरू में तो मुखिया ने कहा कि मेरे किसी रिश्तेदार के नाम से यह लाइसेंसी हथियार है. फिर कहने लगे कि यह मेरे पिताजी के नाम से है. अब सवाल उठता है कि अगर यह हथियार लाइसेंसी है तो इस तरह से हवाई फायरिंग करने का अधिकार मुखिया को किसने दिया. वीडियो में साफ देख सकते हैं कि आसपास चार-पांच लड़के भी खड़े हैं और वहीं पर मुखिया कुर्सी पर बैठकर राइफल से हवाई फायरिंग कर रहा है. पूरे मामले पर मुफस्सिल थाना प्रभारी पवन कुमार ने कहा कि हमें ऐसी कोई जानकारी नहीं है जानकारी होने के बाद जांच की जाएगी.
मुखिया ने घर के आगे बैठकर की हवाई फायरिंग, वीडियो वायरल, पुलिस ने कहा कोई जानकारी नहीं
Published at:26 Oct 2022 11:16 AM (IST)