टीएनपी डेस्क(TNP DESK):घर का हर एक को साफ रखना चाहिए. साफ सफाई हमारे स्वास्थ्य के लिए काफी जरूरी होता है. वहीं घर में किचन और बाथरूम एक ऐसी खास जगह है जिसे साफ करना बेहद जरूरी होता है, यदि आपके घर की रसोई और शौचालय साफ सुथरा नहीं है तो फिर आपके बीमार होने की संभावना बढ़ जाती है.इसलिए इसको ख़ास तौर पर हमेशा साफ-सुथरा ही रखना चाहिए.
बाथरूम को साफ रखना काफी जरूरी होता है
कभी कभी ऐसा होता है कि हम भले समय-समय पर अपने बाथरूम को साफ करें लेकिन फिर भी कुछ ऐसे जिद्दी दाग होते हैं जो शौचालय सीट से हटते नहीं हैं.ऐसे में दागो को हटाने के लिए हम कड़ी मेहनत करते हैं लेकिन फिर भी ये जिद्दी दाग नहीं हटते हैं.ऐसे में अगर आप भी इन्हें दागो से परेशान हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे ट्रिक्स बताएंगे, जिससे आसानी से टॉयलेट की जिद्दी दाग हट जाएंगे.
सिट्रिक एसिड है चमत्कारी
टॉयलेट के ऊपर पीले रंग की परत जम जाती है, जो साफ करने पर भी इसका पिलापन नहीं हटता है. जो देखने में काफी ज्यादा गंदा दिखता है और यह आपके स्वास्थ्य पर पर बुरा प्रभाव डालता है. इसको साफ करने के लिए सिट्रिक एसिड चमत्कारी सिद्ध होता है.
इस तरीके से आप टॉयलेट की जिद्दी दाग को साफ कर सकते हैं
इसके लिए चूल्हे पर पानी गर्म करने के लिए रखना है. आपको याद रहे कि इसको खौलाना नहीं है बल्की सुसुम रखना है और सिट्रिक एसिड में डालना है और मिलाकर शौचालय सीट पर छिडकना है और इसको ब्रश से रगड़ के साफ करना है. इससे जिद्दी दाग हट जाते हैं.
याद रहे कि ज्यादा पानी गर्म नहीं होना चाहिए
वहीं आपको याद रहेगी ज्यादा गर्म पानी का इस्तेमाल नहीं करना वरना आपका शौचालय सीट क्रैक हो सकता है.आपको बताएं कि सेट्रिक एसिड का इस्तेमल करने से आपके बाथरूम में बैक्टीरिया और अन्य जानलेवा इन्फेक्शन फेलाने वाले जीवाणु नष्ट हो जाते हैं, वही टॉयलेट भी चमकता रहता है.