टीएनपी डेस्क(TNP DESK): कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने गुरुवार को CGL, CHSL, कांस्टेबल जीडी और स्टेनोग्राफर परीक्षाओं की तारीखें जारी कर दी हैं. एसएससी परीक्षा कार्यक्रम के मुताबिक अगले साल जनवरी से फरवरी के बीच परीक्षाएं कराई जाएंगी. उम्मीदवार जो SSC Vacancy 2022 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे परीक्षा कार्यक्रम – ssc.nic.in पर देख सकते हैं.
SSC इन परीक्षाओं को स्किल टेस्ट और CBE मोड में आयोजित करेगा. स्किल टेस्ट में टाइपिंग स्पीड और स्किल्स की जांच की जाती है जबकि CBE कंप्यूटर आधारित परीक्षा है. कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा यानि कि CGL अगले साल 4 से 5 जनवरी तक होगी. जबकि संयुक्त हायर सेकेंडरी परीक्षा(CHSL) अगले साल 6 जनवरी को होगी. दोनों परीक्षाएं स्किल टेस्ट मोड में आयोजित की जाएंगी.
GD की परीक्षा 10 जनवरी से 14 फरवरी तक
केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPFS) में कांस्टेबल (GD), असम राइफल्स में NIA, SSF और राइफलमैन (GD) की परीक्षा अगले साल 10 जनवरी से 14 फरवरी तक CBE मोड में आयोजित की जाएगी. जबकि स्टेनोग्राफर Grade 'C' और 'D' की परीक्षा अगले साल 15 से 16 फरवरी तक स्किल टेस्ट मोड में कराई जाएगी.
SSC ने 23 नवंबर को जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर (JHT), जूनियर ट्रांसलेटर(JT) और सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा(SHT) परीक्षाओं की परीक्षा तिथि भी जारी की थी. परीक्षा 11 दिसंबर को होगी. SSC में कई पद और श्रेणियां हैं और हर पद के लिए सरकारी संगठन में काम का एक अलग स्तर होता है इसलिए इन पदों का वेतन एक दूसरे से बिल्कुल अलग होता है. कुछ पदों के लिए आयोजित एसएससी परीक्षा में हर साल लाखों उम्मीदवार शामिल होते हैं.
SSC Exam Dates 2023
SSC CGL 2021 (Skill Test) – January 4 to 5, 2023
SSC CHSL (Skill test)-- January 6, 2023
SSC GD Constable 2022– January 10 to February 14, 2023
SSC Stenographer Grade C and D– January 10 to February 14, 2023