टीएनपी डेस्क(TNP DESK): एक समुद्री जहाज लापता हो गया है. भूमध्य सागर में सफर करते हुए यह डूब गया है.इसमें सवार 400 व्यक्ति के बारे में कुछ अता पता नहीं है. अभी तक 2 लोगों का शव बरामद हुआ है. राहत और बचाव कार्य जारी है. अंतरराष्ट्रीय न्यूज़ एजेंसी के अनुसार यह घटना तब हुई जब जहाज नॉर्थ अफ्रीका से भूमध्य सागर को क्रॉस कर रहा था. अचानक अलार्म आया कि जहाजनुमा यह नाव धीरे-धीरे डूब रही है. यह जहाज लीबिया के टोब्रुक से रवाना हुआ था. बताया गया कि जहाज में ईंधन खत्म हो गया था और इसकी मांग की जा रही थी. ईंधन खत्म होने की वजह से जहाज पर अफरा-तफरी मच गई. यात्री बाल्टी से नाव के अंदर का पानी बाहर करना शुरू कर दिए. विश्वस्त जानकारी के अनुसार इस जहाज से कप्तान भी कूदकर भाग निकला. यात्रियों में भगदड़ मच गई. कुछ लोगों ने अपने परिजनों को यह सूचना भी दी कि जहाज धीरे-धीरे डूब रहा है. रात होने की वजह से राहत और बचाव कार्य समय पर नहीं उपलब्ध कराया जा सकता. अभी राहत और बचाव कार्य जारी है. कुछ यात्रियों के शव बरामद हुए हैं. वैसे मोटे तौर पर 400 पैसेंजर लापता बताए गए हैं.
भूमध्यसागर में डूबा जहाज, 400 लोग थे सवार, सर्च ऑपरेशन जारी
Published at:10 Apr 2023 11:12 AM (IST)