- Trending
उत्तर प्रदेश (UTTAR PRADESH) : जिस तरह से कई राज्यों में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है ऐसे में यह बात तो साफ है कि अपराधियों के मन से प्रशासन और पुलिस का डर खत्म हो गया है. एक ऐसा ही बेखौफ मामला उत्तर प्रदेश से सामने आया है. जिसमें एक अपराधी तमंचे की नोक पर महिला से चेन लूटते नजर आ रहा है. ये पूरी घटना वहां मौजूद CCTV कैमरे में कैद हो गई. यह वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो गया, और कई लोग इसे रिट्वीट और रिपोस्ट कर रहे हैं. इस वीडियो को देख जहां लोग लगातार हो रही ऐसी घटनाओं पर सवाल उठा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ इस वीडियो में महिला का जज्बा देख लोग काफी तारीफ कर रहे हैं. तमंचा दिखाने के बावजूद महिला डरी नहीं और उसने बदमाश चोर का डटकर सामना भी किया. जिसके बाद लोग कमेंट कर इस वाइरल वीडियो पर महिला की बहादुरी की तारीफ के पुल बांध रहे हैं. वहीं पीड़िता ने कृष्णानगर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है. जिसके बात पुलिस अपराधी को पकड़ने में जुट गई है.
समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर साधा निशाना
इस घटना का वीडियो सामने आते ही समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार की कानून व्यवस्था पर निशाना साधा हैं. घटना का वीडियो समाजवादी पार्टी ने अपने ऑफिसियल ट्वीटर अकाउंट से पोस्ट कर लिखा कि ‘राजधानी लखनऊ के हालात देखिये, यूपी में जंगलराज देखिये ! मुख्यमंत्री योगी के राज में कृष्णानगर में बदमाशों ने पिस्तौल की नोक पर दिनदहाड़े महिला की चेन लूटी, बेहद शर्मनाक। योगी सरकार में कानून व्यवस्था चौपट, महिलाएं असुरक्षित, अपराधी बेख़ौफ़। सरकार प्रचारबाज़ी में व्यस्त, अपराधियों के आगे पस्त’.
राजधानी लखनऊ के हालात देखिये, यूपी में जंगलराज देखिये !
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) April 20, 2023
मुख्यमंत्री योगी के राज में कृष्णानगर में बदमाशों ने पिस्तौल की नोक पर दिनदहाड़े महिला की चेन लूटी, बेहद शर्मनाक।
योगी सरकार में कानून व्यवस्था चौपट, महिलाएं असुरक्षित, अपराधी बेख़ौफ़।
सरकार प्रचारबाज़ी में व्यस्त,… pic.twitter.com/bp2xobSiVr
कैसे हुई पूरी घटना
यह मामला कृष्णानगर के मानसनगर इलाके का है. जहां कारोबारी मनोज पंजाबी रहते हैं. उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी प्रीति सुबह दही लेने स्कूटी से डेरी गई थी. जब वह दही लेकर घर पहुंची और गेट खोलने लगी. इस बीच बाइक सवार दो बदमाश पहुंचे. जिसके बाद एक व्यक्ति गाड़ी पर ही बैठा था और दूसरा उतर कर महिला के पास आया. हेलमेट पहने एक बदमाश ने महिला के गले से सोने की चेन छीन ली. वही महिला ने विरोध किया और बदमाश का हाथ पकड़ लिया. छीनाझपटी में चेन जमीन पर गिर गई. यह देख बदमाश ने तमंचा निकालकर प्रीति पर तान दिया और जमीन से चेन उठा ली. यह पूरी घटना वहां मौजूद CCTV कैमरे में कैद हो गई हैं, जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही हैं
Thenewspost - Jharkhand
4+

