पटना(PATNA): बिहार में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है, जिससे लोगों का हाल बेहाल हो गया, बढ़ते पारा के बीच हीट वेव से लोगों की जान जा रही है, तो वहीं 13 ज़िलो में भीषण गर्मी को देखते हुए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है, लेकिन इसके बाद बिहार के सभी सरकारी स्कूल में पढ़ाई शुरू हो गई है. इतनी भीषण गर्मी की वजह से तमाम बच्चों की तबीयत ख़राब होनी शुरू हो गई है.
स्कूल में भीषण गर्मी से बिगड़ रही बच्चों की तबियत
आपको बताये कि पटना के बीहटा में एक बच्चे , बांका में 5 बच्चे , शेखपुरा में 6, छपरा में एक और बक्सर और डुमराओ में एक बच्चे की इस गर्मी की वजह से तबियत स्कूल में ही ख़राब हो गई है.जो वीडियो सामने आ रहे है उसमें बक्सर में स्कूली छात्रा को तबियत ख़राब होने की वजह से खाट पर अस्पताल ले ज़ाया जा रहा है. वहीं बिहटा में एक स्कूली छात्रा की नाक से खून निकलने का वीडियो सामने आया है. बिहार के अधिकतम जिलों का पारा 40 डिग्री के पार है.
शेखपुरा जिले का तापमान 45 डिग्री के पार कर चुका है
वहीं शेखपुरा जिले का तापमान 45 डिग्री के पार कर चुका है. वही 12 दिन की छुट्टी के बाद जिले के सभी विद्यालय खुल गए हैं.विद्यालय का संचालन साढ़े 12 तक किया जा रहा है, जबकि मध्यान भोजन 11:30 बजे दिया जाना है. सोमवार को स्कूल खुलने के बाद ही भीषण गर्मी और भूखे पेट विद्यालय आए कई बच्चों की तबीयत बिगड़ने की सूचना मिली है. जिसे देखकर विद्यालय के प्रभारी शिक्षकों की परेशानी बढ़ गई. आनन फानन में बच्चों को ओआरएस के घोल पिलाकर घर भेज दिया गया. गर्मी की वजह से जिले के विभिन्न स्कूलों से यह सूचना आ रही है. जिसमें मध्य विद्यालय तरछा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय गिरिहिंडा एवं मध्य विद्यालय उखदी सहित कई स्कूलों से बच्चे बेहोश होने का सूचना मिल रही है.