टीएनपी डेस्क(Tnp desk):-राजस्थान विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद एक बड़ी घटना सामने आई. जयपुर में अपराधियों ने श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की गोली मारकर हत्या कर दी. दोपहर में हुई इस हत्या के बाद इलाके में काफी सनसनी है. बदमाशों ने सुखदेव सिंह के गनर को भी गोली मारी. इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है .जिसमे ये देखा जा रहा है कि दोनों अपराधी पहले सोफे में बैठकर बात कर रहे थे, अचानक बंदूक निकालकर फायरिंग शुरु कर दी. इस दौरान ताबतोड़ गोलिया बरसाते हुए दो बदमाश दिख रहे थे. हालांकि, दोनों को गोली लगने के बाद आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर सुखदेव सिंह को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इस वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए हैं. पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए नाकेबंदी कर दी है. ये घटना श्याम नगर की है. जानकारी के मुताबिक, सुखदेव सिंह गोगामेडी अपने आवास पर थे, तभी अज्ञात बदमाश आए और गोली मार दी. बताया जा रहा है कि इस हत्याकांड की जिम्मेदारी गैंग्स्टर लांरेस विश्नोई ने ली है.
जयपुर पुलिस अलर्ट
सुखदेव सिंह की हत्या के बाद राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ताओं में काफी गुस्सा देखा जा रहा है. जयपुर पुलिस भी इस हत्या के बाद काफी चौकन्नी हो गई है. श्याम नगर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस अफसरों ने जयपुर के अलग-अलग थानों की पुलिस मुस्तैद रहने को कहा है.
वसुंधरा राजे ने जताया दुख
पूर्व सीएम और भाजपा नेत्री उमा भारती ने भी सुखदेव सिंह कोगामेडी के निधन पर दुख जताया. इधर, भाजपा नेता गजेन्द्र सिंह शेखावत ने सुखदेव सिंह कोगामेडी की हत्या की निंदा की. उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर लिखते हुए कहा कि श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुखदेव सिंह गोगामेड़ी जी की हत्या के समाचार से स्तब्ध हैं. इस संबंध में पुलिस कमिश्नर से जानकारी ली है और आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के लिए बोला है. उन्होंने लोगों से शांति और धैर्य रखने की अपील की. उन्होंने आश्वस्त किया कि भाजपा सरकार के शपथ लेते ही राज्य को अपराधमुक्त करना हमारी अग्रणी प्राथमिकता में हैं.