टीएनपी डेस्क(TNP DESK): रेलवे में बिना परीक्षा नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. रेलवे रिक्रूटमेंट सेल ने नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट rrcjapur.in पर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 10 जनवरी से शुरू हो गई है. वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 फरवरी, 2024 तक है. बता दें कि इस भर्ती अभियान के तहत कुल 1646 अपरेंटिस पदों को भरा जाएगा.
रिक्त पदों का डीटेल
डीआरएम कार्यालय, अजमेर - 402 पद
डीआरएम कार्यालय, बीकानेर - 424 पद
डीआरएम कार्यालय, जयपुर - 488 पद
डीआरएम कार्यालय, जोधपुर - 67 पद
बीटीसी कैरिज, अजमेर - 113 पद
बीटीसी लोको, अजमेर - 56 पद
कैरिज वर्कशॉप, बीकानेर - 29 पद
कैरिज वर्कशॉप, जोधपुर - 67 पद
शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification)
रेलवे के इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ कक्षा 10वीं की परीक्षा या इसके समकक्ष (10 + 2 परीक्षा प्रणाली के तहत) पास होना चाहिए. साथ ही नेशनल काउंसलिंग फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग या स्टेट काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग से टनेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट प्राप्त हो.
आयु सीमा(Age Limit)
उम्मीदवारों की आयु 15 वर्ष से अधिक और 24 वर्ष से कम होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क(Application Fee)
सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी, दिव्यांग वर्ग और महिला वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों के लिए सबसे अच्छी बात ये है कि इस भर्ती के लिए उन्हें परीक्षा नहीं देनी होगी. उम्मीदवारों का चयन दसवीं कक्षा के प्रतिशत के आधार पर और आईटीआई में प्राप्त अंक के आधार पर किया जाएगा.