टीएनपीडेस्क(TNPDESK): प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी अब तक भ्रष्टाचार में डूबे लोगों पर दबिश बनाती दिखी है. देश में जहां भी घपले घोटाले होते है वहां ईडी की धमक पड़ जाती है.लेकिन जब ईडी के अधिकारी की भ्रष्ट हो जाएं तो सभी लोग चौक जाएंगे.कुछ ऐसा ही देखने को मिला पुलिस ने एक ईडी के अधिकारी को 20 लाख रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया.गिरफ़्तारी से पहले पुलिस ने अधिकारी को करीब आठ किलोमीटर तक पीछा किया. तब जाकर उसे रंगे हाथों दबोचने में सफल हुई.इसके बाद इससे पूछताछ शुरू हुई और पूछताछ में ऐसी जानकारी निकली जिससे पुलिस भी चौक गई.
दरअसल यह मामला तमिलनाडु से सामने आया है. यहाँ Directorate Of Vigilance की टीम ने कार्रवाई की है. ईडी के अधिकारी के खिलाफ एक डॉक्टर ने शिकायत की थी. जिसके बाद पूरे मामले की जांच शुरू की गई. जिसमें एक दिसंबर को ईडी का अधिकारी डॉक्टर से पैसा लेने जाने वाला था. जिसके बाद विजलेन्स टीम ने एक जाल बिछाया. इस जाल में ईडी का अधिकारी फस भी गया. लेकिन इसमें विजलेन्स की टीम को काफी मेहनत करनी पड़ी है.टीम ने करीब आठ किलोमीटर तक ED के अधिकारी का पीछा किया है.
ईडी के अधिकारी की गिरफ़्तारी की खबर हर तरफ आग की तरह फैल गई.टीम इतना तक ही नहीं रुकी जब ईडी के अधिकारी से पूछताछ शुरू किया तो कई जानकारी उन्हे मिली है.इसके बाद मदूरे ईडी दफ्तर में छापेमारी भी की गई.घंटों चली छापेमारी में कई दस्तावेज विजलेंस के अधिकारी साथ लेकर गए है.सूत्रों की माने तो पूछताछ में ईडी के अधिकारी ने यह जानकारी दी है कि यह पैसा सिर्फ उसका नहीं है.इसमें कई और भी अधिकारी तक पहुंचना पड़ता है.