टीएनपी डेस्क(Tnp desk):- लोकसभा चुनाव से पहले हर दल अपनी तैयारियों को अंजाम तक पहुंचने की कवायद में जुटा हुआ है. इसके लिए कोई भी कोशिश या जगुत लगाने से पीछे नहीं हटना चाहता. भारत जोड़ों यात्रा के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मणिपुर से भारत जोड़ों न्याय यात्रा का आगाज करेंगे. मणिपुर के थैबल जिले के खोंगजोम इलाके के एक मैदान से यात्रा की शुरुआत होगी. इस दौरान राहुल गांधी 6000 किलोमीटर से ज्यादा का सफर करेंगे.
कई वरिष्ठ नेता रहेंगे मौजूद
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सोनिया गांधी भी इस दौरान मौजूद रहेगी. इनके अलावा वरिष्ठ कांग्रेस नेता इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. राहुल गांधी 60 से 70 यात्रियों के साथ पैदल और बस से सफर करेंगे. मालूम हो कि पहले यह राजधानी इंफाल से शुरू होने वाली थी, लेकिन बाद में इसमें बदलाव किया गया. भारत जोड़ों न्याय यात्रा मणिपुर से शुरु हो कर मुंबई में खत्म होगी . 14 जनवरी से शुरुआत होकर 20 मार्च तक चलेगी . जो 65 दिन तक चलेगी. मणिपुर के थौबल जिले से शुरू होने वाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा 15 राज्यों के 110 जिलों को कवर करेगी और 100 लोकसभा सीटों से गुजरेगी. इस यात्रा का मकसद लोकसभा चुनावों से पहले बेरोजगारी, महंगाई और सामाजिक न्याय जैसे मुद्दों पर ध्यान लोगों को खींचने की की तरफ किया जा रहा है. जिसका फायदा आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी को मिले.
सरकार की पाबंदियां
इससे पहले मणिपुर सरकार ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू किए जाने से जुड़े कार्यक्रम पर कुछ पाबंदियां लगाई है. जिसमे कहा है कि यह कार्यक्रम एक घंटे से अधिक नहीं होना चाहिए. इसमें भाग लेने वालों की अधिकतम संख्या 3,000 हो. इसको लेकर थौबल के उपायुक्त ने 11 जनवरी को अनुमति आदेश जारी किया था. इस आदेश को पार्टी ने यात्रा से एक दिन पहले साझा किया था.