पटना(PATNA): बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों का फोकस बिहार बनने लगा है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी 19 दिनों के अंदर दूसरी बार बिहार पहुंचे हैं. यहां पटना के एसकेएम मेमोरियल हॉल में कांग्रेस पार्टी की तरफ से आयोजित स्वतंत्रता सेनानी जगलाल चौधरी की जयंती समारोह में राहुल गांधी शामिल हुए. इस दौरान राहुल गांधी ने जगलाल चौधरी के फोटो पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
वहीं, सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने जातीय जनगणना को लेकर केंद्र सरकार को घेरा. राहुल गांधी ने कहा कि गरीबों को उनका हक मिलना चाहिए. ऐसे में सही तरीके से गरीबों की पहचान हो सके इसके लिए देश में जातीय जनगणना बहुत ही जरूरी है. सदन में हमने कल (4 फरवरी) अपनी बात रखी. देश में जातीय जनगणना की मांग रखी. लेकिन प्रधानमंत्री ने सदन में अपनी बात रखने के दौरान एक बार भी जातीय जनगणना का जिक्र तक नहीं किया.
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस देश के संविधान को खत्म करना चाह रहे हैं. लेकिन हम लोग ऐसा होने नहीं देंगे. आरएसएस के लोग और प्रधानमंत्री आजकल संविधान को माथे से सटा रहे हैं. लेकिन उनका मकसद सम्मान का नहीं बल्कि इसकी आड़ में तथ्य को खत्म करना है. राहुल गांधी ने कहा कि जब देश में जातीय जनगणना होगा तभी देश के सभी वर्ग के लोगों को भागीदारी मिल पाएगी.