टीएनपी डेस्क(TNP DESK): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या आ रहे हैं. आप सभी को पता है कि 22 जनवरी, 2024 को अयोध्या में भव्य राम मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है. रामलला वहां विराजेंगे. कई कार्यक्रम वहां 15 जनवरी से ही शुरू हो जाएंगे. इधर अयोध्या नगरी को सजाया संवारा जा रहा है. सभी तरह के इंतजाम किए जा रहे हैं. बड़ी संख्या में लोग भगवान राम का दर्शन करने के लिए आएंगे तो ऐसे में प्रशासन सारे इंतजाम को पुख्ता करने में लगा हुआ है. अयोध्या मंदिर जाने वाले रास्ते फोरलेन कर दिए गए हैं. इस बीच प्रधानमंत्री 30 दिसंबर को अयोध्या पहुंच रहे हैं.अयोध्या में हुए कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के बारे में जानिए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या आ रहे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां बने अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे. अयोध्या में एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा हाल ही में बनकर तैयार हुआ है. देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी सुविधा होने जा रही है. इस नए एयरपोर्ट का नामकरण भगवान श्री राम पर किया गया है. वहीं अयोध्या रेलवे स्टेशन का भी जीर्णोद्धार किया गया है. इस स्टेशन को बहुत ही अलग तरह से सजाया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका भी लोकार्पण करेंगे. इसके अलावा कई अन्य योजनाओं का भी प्रधानमंत्री के हाथों उद्घाटन होना है. कुछ योजनाओं का शिलान्यास भी होना है. प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस यात्रा के दौरान अयोध्या में 15700 करोड़ रुपए की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. 22 जनवरी से पहले प्रधानमंत्री का यह दौर बहुत महत्वपूर्ण है अयोध्या नगरी की व्यवस्था को भी वे देखेंगे उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी रहेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अयोध्या में 6 किलोमीटर का रोड शो भी होने वाला है.