बिहार(BIHAR): बिहार की राजनीति देश की राजनीति से बिल्कुल हटकर है. यहां एक मिनट के अंदर ही सत्ता तक बदल जाती है. जिस पर पूरे देश की पैनी नजर रहती है. इसी बीच 11 अप्रैल मंगलवार को बिहार के सुशासन बाबू यानी नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर निकलेंगे. एक दिन पहले 10 अप्रैल को डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी ईडी की पेशी को लेकर दिल्ली रवाना हुए थे.
फिर विपक्षी एकता की मुहिम को धार देने की तैयारी में सीएम नीतीश
आपको बता दें कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार एक बार फिर विपक्षी एकता की मुहिम को धार देने के लिए दिल्ली के लिए रवाना होंगे. नीतीश कुमार ने पहले ही कहा था कि, विधानमंडल के बजट सत्र के बाद वे विपक्षी एकता के लिए देश के दौरे पर निकलेंगे. अब बिहार का बजट सत्र समाप्त हो चुका है. जिसके बाद पूरी मजबूती के साथ सीएम विपक्षी एकजुटता की मुहिम में जुट गए हैं. इसी मुहिम को धार देने के लिए 11 अप्रैल मंगलवार की शाम दिल्ली पहुंचेंगे. जहां वे लालू और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत विपक्ष के तमाम नेताओं से मुलाकात करेंगे.
सोनिया गांधी से गठबंधन की एकजुटता पर गंभीरता से करेंगे बात
बता दें कि पिछले साल भी नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव ने सोनिया गांधी से मुलाकात की थी.लेकिन इस मुलाकात का ज्यादा फायदा नहीं मिला था. लेकिन इस बार कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की तरफ से नीतीश कुमार को फोन कर मिलने के लिए बुलाया गया है. ताकि आनेवाले 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जा सके.