रांची(RANCHI): राज्य में पिछले तीन-चार महीनों से बिजली व्यवस्था काफी बेहाल है. आम लोग से लेकर व्यावसायी वर्ग भी इससे काफी परेशान हैं. वहीं, अब इस बिजली के आंख मिचौली के खेल का मामला झारखंड हाई कोर्ट पहुंच गया है. राज्य में खराब बिजली व्यवस्था के खिलाफ हाई कोर्ट में PIL दाखिल की गई है. बता दें कि प्रार्थी सुनील कुमार महतो ने जनहित याचिका दाखिल की है. दाखिल याचिका में कहा गया है कि बिजली विभाग में हजारों करोड़ रुपये से ज़्यादा का भ्रष्टाचार हुआ है, जिसकी जांच होनी चाहिए. वहीं, विभाग की जिम्मेवारी सेवानिर्वित अधिकारियों से वापस लेने की बात भी कही गई है. वहीं, इस याचिका में केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार, ACB विद्युत नियामक आयोग,संचरण एवं वितरण कंपनियों को प्रतिवादी बनाया गया है.
बिजली कटौती का मामला पहुंचा झारखंड हाई कोर्ट, जानिए किसने दाखिल की PIL
Published at:05 Dec 2022 05:21 PM (IST)