टीएनपी डेस्क(Tnp desk):-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार जनसंपर्क कर लोगों की बात सुनने-जानने की कोशिश करते रहते हैं. अक्सर देखा गया है कि अपनी संवाद से लोगों को जोड़ लेते हैं. चाहे बीच मंच से ही किसी बच्ची को चिट्ठी लिखने का वादा करते हों या किसी को समझाते-बुझाते दिखते हो. उनकी हिदायते और नसीहतें हमेशा दी जाती रही है.
पीएम ने की चंदा देवी की तारीफ
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कुछ ऐसा ही वाराणसी में देखने को मिला. पीएम भारत संकल्प यात्रा में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. सेल्फ हेल्फ ग्रुप की महिलाओं से बातचीत की और उस दौरान मोदी ने एक महिला की खूब तारीफ की औऱ कहा कि आप अच्छा भाषण देती है, क्या आपने कभी चुनाव लड़ने के लिए नहीं सोचा. जिस महिला की पीएम मोदी ने तारीफ की, उसका नाम चंदा देवी है.
चुनाव लड़ने का ऑफर
पीएम मोदी ने महिला को चुनाव लड़ने का भी ऑफर दिया. इस पर चंदा देवी ने बताया कि इस बारे में उसने नहीं सोचे है, ये सब आपसे ही सीखा है. आपके सामने खड़े होकर बोल रहे हैं, यही उसके लिए गर्व करने वाली बात है. भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिन के दौरे पर वारणासी में नवनिर्मित स्वर्वेद महामंदिर का लोकार्पण किया. इसी के साथ विकासशील भारत संकल्प यात्रा के तहत खेल प्रतियोगिता में भी शामिल हुए. इसी के तहत गांव की महिलाओं से बातचीत की और उनकी आकांक्षा को जाना.