टीएनपी डेस्क(Tnp desk):-क्या आप सोच सकते है कि फ्लाइट उड़ान भर कर हवा में हो और इस दौरान मियां-बीवी के झगड़े के चलते प्लेन की इमर्जेंसी लैंडिंग करवानी पड़ जाए. लेकिन, ऐसा हुआ है पति-पत्नी के बहसबाजी,कहासूनी और झगड़े के चलते पायलट को दिल्ली में प्लेन लैंड करवाना पडा. म्यूनिख से बैंकॉक जाने वाली लुफ्थांसा एयरलाइंस की फ्लाइट (LH772) को बुधवार सुबह दिल्ली डायवर्ट किया गया.
पति-पत्नी में कहासुनी
सूत्रों ने ऐसी जानकारी दी कि विमान में सवार एक जर्मन व्यक्ति और उसकी थाई पत्नी के बीच कहासुनी हो गई. इसके बाद बात इतनी बढ़ गई कि पायलट को विमान उतारने की नौबत आन पड़ी. फ्लाइट को आईजीआई एयरपोर्ट पर उतारने की अनुमति मांगी गई. इसके बाद दिल्ली में फ्लाइट को उतारने के साथ दंपत्ति को भी उतार दिया गया. एक अधिकारी ने बताया कि पत्नी ने पहले अपने पति की शिकायत की थी उसे धमकाया जा रहा है.
विवाद का नहीं चला पता
एयरपोर्ट अथॉरिटी के मुताबिक पति-पत्नी के बीच किस बात को लेकर झगड़ा हुआ कि फ्लाइट के रूट को डायवर्ट करना पड़ा. इस बात की जानकारी किसी को नहीं है. उन्होंने बताया कि पहले पाकिस्तान में फ्लाइट उतारने की गुजारिश की गई थी . लेकिन, किसी वजह से इजाजत नहीं दी गई . इसके बाद दिल्ली एयरपोर्ट के लिए फ्लाइट को डायवर्ट कर दिया गया. फ्लाइट में हंगामे से सफर कर रहे यात्री भी बेहद परेशान हो गये थे. आखिरकार झगड़े की वजह क्या थी. इसकी अभी तक कोई बात सामने नहीं आई है. फ्लाइट में हंगामा कर रहे पति को भी यहीं उतार दिया गया और उसे एय़रपोर्ट अथॉरिटी को सौंप दिया गया.