- Trending
टीएनपी डेस्क(TNP DESK):देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी का पूरा परिवार हर दिन किसी ना किसी बात को लेकर लाइमलाईट में रहता है.इसन जुड़ी हर छोची-बड़ी बातों को लोग देखना और सुनना पसंद करते है. इसी बीच मुकेश अंबानी और उनकी नातिन के साथ एक तस्वीर लगातार वायरल हो रही है.
मुकेश अंबानी के साथ क्यूट नातिन का वीडियो वायरल
इस वायरल तस्वीर में मुकेश अंबानी अपने क्यूट सी नातिन को गोद में खेलाते हुए नजर आ रहे हैं. और प्यार लूटा रहे हैं. इसी वीडियो में उनकी बेटी ईशा अंबानी भी साथ है, जो अपनी बेटी को प्यार से देख रही हैं, और अपने पिता को उसकी हरकतों के बारे में बता रहे हैं.
प्यार लूटाते दिख रहे है मुकेश अंबानी
किसी भी नाना और नातिन के बीच का रिश्ता बहुत ही प्यारा होता है. एक पिता जिस तरीके से अपनी बेटी को कलेजे का टुकड़ा मानता है. उससे भी ज्यादा वो अपने नतनी पर प्याक लूटाता है. वो चाहे कोई गरीब या फिर देश का करोड़पति किसी के लिए भी रिश्ता एक समान ही होता है.
बेहद क्यूट है ईशा अंबानी की नन्ही परी
आपको बताये कि अंबानी परिवार में 31 मई को फिर से किलकारी गूंजी. मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी की पत्नी श्लोका मेहता ने एक नन्ही परी को जन्म दिया. जिससे घर में खुशियां ही खुशियां नजर आ रही है. इसी बीच जब मुकेश अंबानी अपने पूरे परिवार के साथ अपनी पोती को लेने अस्पताल पहुंचे. तो उनके साथ उनकी बेटी ईशा अंबानी और उनके जुड़वा नाति और नीतिन दोनों साथ थे. ये वायरल तस्वीर उसी दिन की है. फिलहाल अंबानी की पोती का तो चेहरा किसी ने नहीं देखा है. लेकिन उनकी नतनी का चेहरा देखकर लोगों का कहना है कि उनकी पत्नी बेहद ही क्यूट है.
Thenewspost - Jharkhand
4+

