पटना(PATNA): पटना के फतुहां में रविवार की देर शाम आपसी विवाद को लेकर भारी बवाल हुआ. एक जाति विशेष के लोगों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग हुई. फायरिंग की इस घटना में पांच लोगों को गोली मार दी गई. जिसमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई थी. इसके बाद जो कुछ हुआ, उसे जंगलराज की वापसी बताई जा रही है. विधान परिषद में विरोधी दल के नेता सम्राट चौधरी ने कहा है कि जिस प्रकार से 90 के दशक में लालू राज में सड़कों पर नंगा नाच होता था, आरजेडी के सत्ता में वापसी के बाद आज फिर से वही मंजर देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने लालू से गठबंधन कर एक बार फिर बिहार को जातिवाद की आग में झोंक दिया है. ऐसे में अगर नैतिकता बची है तो वे तुरंत मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दें.
क्या है पूरा मामला
बता दें कि पटना सिटी के नदी थाना क्षेत्र में रविवार को हुए गोलीबारी में अब तक 2 की मौत हो चुकी है. वहीं तीन की स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है. pmch में इनका इलाज़ चल रहा है. वहीं आज स्थिति और ज्यादा खराब हो गई है. बताया जा रहा है कि गाड़ी पार्किंग को लेकर दो गुटों में मारपीट के बाद एक पक्ष ने गोली चला दी थी. फायरिंग में दो लोगों की मौत के बाद लोग भड़क गए. विरोध में स्थानीय लोगों ने जम कर तोड़ फोड़ किया है. रोड़ेबाजी भी की गई है. वहीं सूत्रों के मुताबिक कई और जगहों पर भी आगजनी की गई है. स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है. कई पत्रकारों की भी पिटाई की गई है.