टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो देखने मिलते हैं. आए दिन कुछ ना कुछ यहां वायरल होते रहता है. भारत ही नहीं बल्कि अलग-अलग देशों से भी कई वीडियो सामने होते हैं. अब पाकिस्तान का एक वीडियो काफी वायरल हुआ है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी ट्रेंड कर रहा है. यह वीडियो है एक रेलवे फाटक की जहां पर ट्रेन हॉर्न बजाए जा रही है मगर कोई भी इसे नहीं सुन रहा. इसे अनदेखा कर इसके सामने से लोग और गाड़ियां गुजर रही है.
लोगों ने उड़ाया मजाक
अपने रेलवे फाटक तो जरूर देखा होगा जहां पर मालगाड़ी और ट्रेन गुजरती है सिग्नल अगर लाल हो तो सभी गाड़ियां फाटक के दोनों और रुक जाती है वही सिग्नल खुलने के बाद ही गाड़ी चलती है. मगर इस वीडियो में सारे नियम की धज्जियां उड़ाई जा रही है. एक तरफ लोग इसे देखकर हंस रहे हैं वहीं दूसरी तरफ यह सवाल उठाए जा रहा है कि आखिर इतनी लापरवाही कैसे. जिस तरह लोग यहाँ आराम से आर-पार हो रहे है लगता है उन्हें किसी बात का दर नहीं है अन्य ही कोई रोकने-टोकने वाला है.
Pakistan Railways 😭 pic.twitter.com/RplUTHEsKF
— Chota Don (@choga_don) September 20, 2023
लोगों ने किया अनदेखा
इस वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे एक मालगाड़ी रुकी हुई है और लगातार हॉर्न बजा रही है ट्रेन को इस बात का इंतजार है कि कब सामने से लोग हटे और वह आगे बढ़े. जैसे ही यह रेलवे फाटक के पास पहुंचती है वैसे ही इसकी रफ्तार काफी धीरे हो जाती है. लोग साफ तौर पर देख सकते हैं और सुन सकते हैं की ट्रेन खड़ी है मगर सभी बेफिक्र इसके आर पार हो रहे हैं. टेंपो का साइकिल से लेकर सभी गाड़ियां पर हो रही है.
पाकिस्तान का उड़ा मजाक
यह सिलसिला कुछ देर तक चलता रहता है जिसके बाद वहां पर दो लोग आते हैं एक के हाथ में लाल झंडा और दूसरी के हाथ में हरा झंडा रहता है दोनों झंडा दिखाते हुए लोगों से रुकने की अपील करते हैं. काफी मुश्किल से लोग रुकना शुरू करते हैं. शुरू में तो उसे भी लोगों ने देख कर दिया था अगर धीरे-धीरे लोग रुकते हैं और उसके बाद काफी आराम से ट्रेन को वहां से रवाना किया जाता है. इस वीडियो के बाद पाकिस्तान की और खिलाई हो रही है वहां की व्यवस्था पर तो पहले भी सवाल उठाते थे पर इस वीडियो से अब साफ हो गया है कि पाकिस्तान की स्थिति जो है ऐसे में उसका मजाक बना लाजमी है.