पटना (PATNA): केंद्र सरकार ने साल 2023 के लिए पद्म पुरस्कारों का ऐलान कर दिया है. इस साल 6 पद्म विभूषण, 9 पद्म भूषण और 91 पद्मश्री पुरस्कार दिये जाएंगे. बिहार के मशहूर गणितज्ञ और सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार समेत 3 लोगों को पद्म श्री सम्मान दिये जाने का ऐलान किया गया है. पद्मश्री सम्मान पाने वालों की सूची में बिहार के कपिलदेव प्रसाद और सुभद्रा देवी का नाम भी शामिल है.
इन्हें मिला पद्म विभूषण
हर साल की तरह इस बार भी गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्म पुरस्कारों की घोषणा की गयी थी. देश के पूर्व रक्षा मंत्री और यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव को मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया है. जिन छह हस्तियों को पद्म विभूषण दिया गया है उनमें ORS के निर्माता दिलीप महालनाबिश के साथ-साथ बाल कृष्ण दोशी,एस एम कृष्णा, श्रीनिवास वर्धन का नाम शामिल है.
बिहार में इन लोगों को मिला पद्मश्री
बिहार को तीन सम्मान, केंद्र सरकार ने सुपर 30 के संचालक और गणितज्ञ आनंद कुमार को पद्मश्री देने का एलान किया गया है. गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्म सम्मान का ऐलान हो गया है. बिहार के कपिलदेव प्रसाद को पद्मश्री अवार्ड मिला है. कपिलदेव प्रसाद नालंदा के रहने वाले हैं. कला के क्षेत्र में उन्हें यह अवार्ड मिला है. कपिलदेव प्रसाद बवन बूटी के कलाकार हैं. जिन्हें इस सम्मान से नवाजा गया है. बिहार को गौरव दिलाने वाले ये एकमात्र बुनकर हैं. इनके चयन ने बसवनबिगहा की बुनकरी को दो दशक बाद फिर से राष्ट्रीय फलक पर चर्चा में ला दिया है. कपिलदेव प्रसाद 52 बूटी साड़ियों के निर्माता हैं.