पटना(PATNA): 1 मार्च को कमर्शियल और घरेलू दोनों तरह के एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव हुआ है. होली से पहले जनता को महंगाई की मार पड़ी है. होली त्योहार में घरेलू गैस के कीमतों में बढ़ोतरी किए जाने से जनता में केंद्र सरकार के प्रति आक्रोश है. इसको लेकर सभी विपक्षी पार्टी केंद्र सरकार के विरोध में खड़े हो गए हैं. वहीं महगाई की मार झेल रही जनता ने प्रधानमंत्री के उज्वला योजना को गरीबों को मूर्ख बनाने की योजना बताया है. करीब 8 महीने बाद घरेलू गैस सिलेंडर के दाम बढ़े हैं, इसमें 50 रुपये की वृद्धि हुई है.
मूल्य वृद्धि को अविलंव वापस लेने की अपील
पटना सिटी में आज जनता की नाराजगी का नजारा देखने को मिला है. पटना सिटी के खाजेकला स्थित बॉली मोड़ के पास ,जहां सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुष गैस सिलेंडर को सड़क पर रखकर और महंगाई के खिलाफ स्लोगन भरी तख्तियां हाथों लिए केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही केंद्र सरकार से गैस की कीमत घटाने की मांग की. लोगों का कहना था कि महंगाई चरम सीमा पर है, जिसके कारण देश की अर्थ व्यवस्था प्रभावित है. ऊपर से चौथी बार घरेलू रसोई गैस के कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. जिसके कारण गरीबी रेखा से नीचे आने वाले लोगों को गैस सिलेंडर लेना मुश्किल हो रहा है. वहीं लोगों ने केंद्र सरकार से कीमतों पर नियंत्रण रखने की मांग की और मूल्य वृद्धि को अविलंव वापस लेने की अपील की है.