टीएनपी डेस्क(Tnp desk):-एलन मस्क एक ऐसा नाम है, जो अपनी तकनीकी आधारित कारोबार पर दुनिया में अपना सम्राज्य कायम किए हुए. इल्केट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला हो या फिर रॉकेट से स्पेस की यात्रा करने वाली स्पेस एक्स हो या सोशल साइट एक्स. हर तरफ दुनिया के सबसे रईस इंसान एलन मस्क का ही जलवा बिखरा हुआ है. इनकी आमदनी के सामने भारत के धनपति न अदानी टिकते हैं और न ही अंबानी. मस्क के पास बेशुमार दौलत है, जो दुनिया बदलने की मुहिम में लगे हुए हैं. हालांकि, हर दिन एक जैसा नहीं होता, कभी न कभी झटके तो हर किसी को खाना ही पड़ता है. बेइंतहा दौलत के मालिक एलन मस्क के साथ भी यही हुआ
धनतेरस में मस्क को झटका
भारत में धनतेरस का पर्व मनाया जा रहा है. इस दिन बाजार में जमकर खरीदारी की जाती है. लेकिन, विश्व के सबसे अमिर शख्स एलन मस्क को तगड़ा झटका इसकी पूर्व संध्या पर् ही लग गया. उनकी दौलत में गिरावट देखी गई . उनके नेटवर्थ में 8.7 अरब यानि करीब 7,25,48,77,80,000 रुपए की कमी हुई. दरअसल, इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला के शेयर में 5.46% की गिरावट देखने को मिली. इस करारे झटके के बाद ब्लूबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक मस्क की नेटवर्थ 202 अरब डॉलर रह गई है. इस साल उनकी कमाई में 64.5 अरब डॉलर का इजाफा हुआ था.
फेसबुक वाले जुकरबर्ग से पिछड़े
इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में एलन मस्क फिर फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म्स के सीईओ मार्क जुकरबर्ग से पिछड़ गये . जुकरबर्ग की नेटवर्थ इस साल सबसे अधिक 70.6 अरब डॉलर की तेजी आई है. हालांकि, जुकरबर्ग दुनिया के अमिरो की सूची में नौवे पोजिशन पर हैं. मस्क के साथ ही टॉप टेन रईसों की दौलत में गिरावट आई, जिसमे फ्रांस के बर्नार्ड आरनॉल्ट बी है, जो दुनिया के दूसरे नंबर के दौलतमंद है. वही अमेजन के जोफ बेजोस, माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स के धन में भी कमी हुई है.
अडानी-अंबानी का हाल जानिए
भारते के साथ एशिया के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबान दुनिया में रईसों के पायदान में 12वें पोजिशन पर है. उनकी दौलत में भी 3.9 करोड़ डॉलर की गिरवाट आई, जिसके अब उनका नेटवर्थ 86.1 अरब डॉलर रह गया है. अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की हाल तो हिडनबर्ग की रिपोर्ट के आने के बाद पहले से ही खास्ता चल रही है. लेकिन, उनके नेटवर्थ में भी 6.4 करोड़ डॉलर की गिरावट देखी गई. इसके बाद उनकी संपत्ति 60.6 रह गई है. अभी गौतम अडानी दुनिया के रईसों की नंबर गेम में 21वें स्थान पर हैं. हिडनबर्ग प्रकरण से पहले वे दूसरे नंबर पर पहुंच गये थे.