रांची(RANCHI): राज्य में सियासी संकट के बीच कल यानी सोमवार से मंत्रालय और सरकारी दफ्तर गुलजार हो जायेंगे. बता दें कि पिछले कुछ महीनों से झारखंड में चल रही सियासी संकट के बीच कामकाज थोड़ी प्रभावित हो गई थी. दरअसल, सीएम हेमंत को ईडी ने अपने दफ्तर में बुलाया था. जिसको लेकर सीएम आवास में लगातार मंत्रियों से लेकर अधिकारियों की बैठक चल रही थी. इसके वजह से थोड़ी कामकाज प्रभावित हो गई थी लेकिन कल से फिर सरकारी दफ्तरों में सभी मंत्रियों से लेकर अधिकारियों तक आना शुरू हो जायेगा.
पेंडिंग काम का होगा निपटारा
दरअसल, सियासी संकट के बीच जो काम पेंडिंग पड़ गए थे. उनमें तेजी आयेगी और उनका निपटारा जल्द होने की उम्मीद है. इसके अलावा खबर आ रही है सरकार जल्द ही नियुक्ति की प्रक्रिया भी शुरू करेगी. इसके अलावा जो भी सरकारी काम में देरी हो रही है उसे भी जल्द से खत्म करने आ आदेश सरकार की ओर से दी जा सकती है.
मंत्रालय से लेकर सरकारी दफ्तर दोनों में मिलेंगे माननीय
बता दें कि मंत्री से लेकर बड़े अधिकारियों तक के सोमवार से अपने ऑफिस में मिलने के आसार हैं. वहीं, राज्य में सियासी संकट की वजह से काम में तेजी भी लाई जा सकती है. ताकि ज्यादा से ज्यादा जनता सरकार के साथ रहे. अगर किसी भी तरह की सियासी संकट आती है तो सरकार में अंतत: जनता का ही साथ चाहिए. ऐसे में लोगों को उम्मीद है कि कल से सभी कामों का निपटारा होना शुरू हो जायेगा.
इस स्थिति में फिर हो सकती है कामकाज ठप
हालांकि, अभी कुछ दिनों तक कामकाज सही ढ़ंग से होने की उम्मीद है. लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि ईडी पूछताछ के लिए कई अधिकारियों को भी समन कर सकती है और उसके बाद दोबारा सीएम हेमंत को बुलाया जा सकता है. अगर ऐसा होता है तो एक बार फिर राज्य में सभी मंत्री, विधायक और अधिकारी सीएम आवास में दिख सकते हैं और कामकाज फिर प्रभावित हो सकता है.