Ranchi-राज्य में हर गरीब के सिर पर एक छत हो, वंचित तबका आत्मसम्मान के साथ अपना जीवन निर्वाह करे, इस दिशा में एक बड़ी घोषणा करते हुए सीएम हेमंत ने अबुआ आवास योजना की संख्या बढ़ाने का एलान किया है. सीएम हेमंत ने कहा है कि अबुआ आवास योजना का खांचा खींचते वक्त ऐसे परिवारों की कुल संख्या करीबन 8 लाख रहने का आकलन किया गया था, लेकिन अब तक 12 लाख से उपर आवेदन आ चुके हैं, जिसके बाद सरकार को लाभूकों की संख्या में चार लाख वृद्धि करने का फैसला करना पड़ा. अब कुल 12 लाख परिवारों को तीन कमरे का मकान दिया जायेगा, जिसमें किचेन भी होगा और शौचालय भी.
केन्द्र के इंकार के बाद शुरु करनी पड़ी अबुआ आवास योजना
ध्यान रहे कि इसके पहले केन्द्र सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दो कमरों का आवास उपलब्ध करवाया जाता है, और इसमें भी 20 फीसदी राशि राज्य सरकार के द्वारा प्रदान की जाती है, लेकिन केन्द्र सरकार राज्य की इतनी बड़ी आबादी को इस योजना के तहत आवास प्रदान करने से इन्कार कर रही थी, सीएम हेमंत का दावा है कि केन्द्र सरकार के इस रुख के बाद उन्हे अबुआ आवास योजना की शुरुआत करनी पड़ी, जिसके बाद इन गरीब परिवारों को दो कमरों के मकान के बदले किचेन शौचालय से युक्त तीन कमरो को मकान देने का फैसला किया गया, लेकिन जब इस योजना का खांचा खींचा गया तो आवासहीन परिवारों की अनुमानित संख्या 8 लाख लगायी गयी थी, लेकिन आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम के दौरान ही राज्य सरकार को करीबन 12 लाख आवदेन प्राप्त हो गये, जिसके बाद इसकी संख्या बढ़ाने का फैसला किया गया.
आप इसे भी पढ़ सकते हैं