रांची(RANCHI): दूध में मिलावट की खबरें आप हर रोज सुनते होंगे. बावजूद इसके आप इसपर ज्यादा गौर या ध्यान नहीं देते होंगे. लेकिन क्या आपको पता है मिलावटी दूध आपको धीरे-धीरे गंभीर बीमारियों की ओर ले जा रहा है. इसी के मद्देनजर राष्ट्रीय मानवधिकार आयोग (NHRC) ने स्वत: संज्ञान लेते हुए पूरे मामले पर राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है. मिली जानकारी के अनुसार एनएचआरसी ने दूध पर मिलावट को लेकर राज्य सरकार को लिखा है कि यह एक गंभीर विषय है.
रिफाइंड और कॉस्टिक सोडा की मिलावाट
बता दें कि एनएचआरसी ने लिखा है कि एक लीटर दूध में रिफाइंड और कॉस्टिक सोडा मिलाकर उसे 15 लीटर बनाया जा रहा है. पत्र में लिखा गया है कि पहले लोग दूध में केवल पानी मिलाकर बेचते थे. लेकिन अब ज्यादा पैसे कमाने के लिए वो यूरिया, सर्फ और स्टार्च मिलाकर दूध की मात्रा बढ़ाते हैं. ताकि कम दूध में ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाया जाए.
छह हफ्ते के अंदर देना होगा रिपोर्ट
NHRC की रिपोर्ट में आगे लिखा गया है कि अगर यह जानकारी सही है तो यह एक गंभीर और चिंता का विषय है. इसके अलावा ये मानव अधिकारियों का भी हनन है. आयोग ने इसपर डीजीपी झारखंड और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को छह हफ्ते के भीतर इसपर पूरी जानकारी देनी है. वहीं, डीजीपी से पूछा गया है कि इस मामले पर कई प्राथमिकी दर्ज की गई हौ तो अभी तक इसपर क्या कार्रवाई हुई है.