टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारतीय संसद को नया भवन मिलने जा रहा है. 28 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका लोकार्पण करेंगे. दिसंबर 2020 से नए संसद भवन के निर्माण कार्य की शुरुआत हुई थी यानी शिलान्यास हुआ था. लगभग 971 करोड रुपए की लागत से इस नए संसद भवन का निर्माण किया गया है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद के नए भवन के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया है.
भारतीय संसद के नए भवन में 888 सांसदों के बैठने की व्यवस्था
जानकारी के अनुसार संसद के नए भवन का निर्माण कार्य पूरा हो गया है. वैसे तो इसके निर्माण का लक्ष्य 2022 रखा गया था लेकिन छह माह विलंब से ही सही संसद के नए भवन का उद्घाटन होने जा रहा है. अब हम आपको बताते हैं संसद के नए भवन की खासियत.
भारतीय संसद के नए भवन में 888 सांसदों के बैठने की व्यवस्था है. जबकि वर्तमान संसद भवन में अधिक से अधिक 552 सांसदों की बैठने की व्यवस्था है. क्योंकि आने वाले समय में परिसीमन के बाद सांसदों की संख्या अधिक होगी तो ऐसे में अधिक स्थान की जरूरत थी. राज सभा के सांसदों की संख्या 384 हो सकती है इनके बैठने का इंतजाम इस नए संसद भवन में है.
नया संसद भवन आत्मनिर्भर भारत का प्रतीक होगा
नए भवन में सेंट्रल हॉल की व्यवस्था नहीं है लोकसभा के हॉल को इस तरह से तैयार किया गया है कि संसद के संयुक्त सत्र का आयोजन इसमें हो सकता है. अभी यह स्थिति है कि संयुक्त सत्र के दौरान लगभग 200 कुर्सियां लगानी पड़ती है. भारत का वर्तमान संसद भवन पुराना है. और यह अंग्रेज़ों के द्वारा बनाया गया था. नया संसद भवन आत्मनिर्भर भारत का प्रतीक होगा.