पटना(PATNA)-बिहार विधान सभा के अन्दर तेजस्वी यादव ने महागठबंधन में टूट की सभी आशंकों को खारिज करते हुए भाजपा पर जमकर हमला बोला. तेजस्वी यादव ने कहा कि कुछ लोग महागठबंधन में टूट और फूट का इंतजार में बैठे हैं. दिन रात उनकी बस एक ही ख्वाहिश है कि किसी प्रकार से यह गठबंधन बिखर जाय. लेकिन उनकी इच्छा पूरी होने वाली नहीं है, क्योंकि ना तो हमें सीएम बनना है और ना ही नीतीश जी को पीएम, फिर हड़बड़ी किस बात की. टूट तब होती है जब कोई आशा होती है, कोई मांग होती है, कोई चाहत होती है, लेकिन हम दोनों तो जहां है बेहद खुश है. कोई पद की लालसा नहीं है, फिर टूट किस बात की.
लूटेरों को देश से भगाने में मदद की जा रही है
भाजपा की नीतियों पर बरसते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि आज देश से लूटरों को भगाने में मदद की जा रही है, एक से एक लूटरे देश को लूट को विदेश भाग खड़े हो रहे हैं. नीरव मोदी से लेकर विजय माल्या किसके राज में भागे, यह बताने की भी जरुरत नहीं है.
ईडी की छापेमारी पर जवाब
ईडी की रेड पर तेजस्वी यादव ने कहा है कि ईडी कुछ एक घंटों के अन्दर ही अपना काम कर चुकी थी, उसको ना कुछ मिलना था और ना ही कुछ मिला, लेकिन जब हमने पूछा कि आपका काम तो खत्म हो गया, फिर क्यों बैठे हैं, तो उनका जवाब आया कि मनीष सिसोदिया के घर पर 14 घंटें बैठे थें, यहां 15 घंटे बैठना पड़ेगा. सब कुछ उपर से तय होता है.