☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. Trending

मोतिहारी : बारात लेकर आये दूल्हे ने दुल्हन की मेडिकल जांच की कर दी मांग, लड़की के परिजनों ने बारातियों समेत दूल्हा को बनाया बंधक

मोतिहारी : बारात लेकर आये दूल्हे ने दुल्हन की मेडिकल जांच की कर दी मांग, लड़की के परिजनों ने बारातियों समेत दूल्हा को बनाया बंधक

मोतिहारी(MOTIHARI): पूर्वी चंपारण जिले के तुरकौलिया थाना के चारगाहा गांव में दो दिनों से दूल्हा, दूल्हा के पिता, बहनोई समेत पूरे बाराती को बंधक बना लिया गया है. बारात लेकर आई तीन गाड़ियों सहित ड्राइवर को भी दुल्हन पक्ष ने बंधक बना लिया. हालांकि दो दिनों से स्थानीय स्तर पर विवाद समाप्त करने की पहल की जा रही है, लेकिन हल कुछ भी नहीं निकला. इसके बाद लड़का पक्ष ने तुरकौलिया थाना में आवेदन देकर उन्हें छुड़ाने की गुहार लगायी है.

दरअसल, शादी के बाद बिदागरी के समय दूल्हा ने दुल्हन की मेडिकल जांच की मांग कर दी. फिर दुल्हन पक्ष ने दूल्हा को शराबी बता बाराती समेत दूल्हा के पिता बहनोई समेत तीन गाड़ी और ड्राइवर को बंधक बना शादी में आई खर्च वापस करने की मांग पर अड़े हुए हैं.

क्या है मामला?

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पश्चिमी चंपारण जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र के अहवर शेख गांव सूरज बैठा की शादी मोतिहारी के तुरकौलिया थाना क्षेत्र के चारागाह गांव में तय हुई थी. निर्मल बैठा के पुत्र सूरज बैठा की शादी स्वर्गीय गुदरी बैठा के पुत्री नीतू कुमारी से सम्पन्न होने के बाद बिदाई की रश्म के समय विवाद में तब्दील हो गई.

वहीं दूल्हा धूमधाम से बारात लेकर 16 नवम्बर को बैंड बाजा और सैकडों बाराती के साथ पश्चिमी चंपारण जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र के अहवर शेख गांव से पूर्वी चंपारण जिले के तुरकौलिया थाना क्षेत्र के चारगाहा गांव पहुंचा. धुमाधम से बारात दुल्हन के दरवाजे पहुंचा. जयमाला में लड़का-लड़की ने एक-दूसरे को माला और अंगूठी भी पहनायी. शादी धूमधाम से हुई, बाराती को नाश्ता--खाना भी खिलाया गया. जब दुल्हन की बिदागरी करने की तैयारी चल रही थी, तभी दूल्हा और दुल्हन पक्ष में किसी बात को लेकर तू-तू मैं-मैं शुरू हो गयी. तभी दूल्हा ने दुल्हन की मेडिकल कराने की मांग कर दी. इसी से मौके पर मौजूद दुल्हन पक्ष गुस्सा होकर धक्का-मुक्की करने लगे.

दूल्हा पक्ष का क्या कहना है?

दूल्हा पक्ष का कहना है कि लड़की वाले अपनी पुत्री की सुरक्षा को लेकर कागजात बनाने की मांग कर रहे थे. जिस पर दूल्हा ने गुस्से में आकर लड़की की मेडिकल जांच के लिए बोला तो वे लोग गुस्सा होकर धक्का मुक्की करने लगे. वहीं दूल्हन पक्ष का आरोप है कि लड़के ने शराब पीकर रखा था, जिसको लेकर दोनों पक्षों में झड़प हुई. साथ ही बात इतनी बढ़ गई कि दुल्हन पक्ष ने दूल्हा और उसके पिता, दो बहनोई और तीन गाड़ियों और उसके ड्राइवर को बंधक बना लिया.

दुल्हन पक्ष अपनी मांग पर अड़े

दुल्हन पक्ष दुल्हन की बिदागरी नहीं करने के साथ लड़की के शादी में जो भी खर्च हुआ है उसे लौटाने की मांग पर अड़ा हुआ है. विगत दो दिनों से बंधक बने दूल्हा पक्ष ने अंततः तुरकौलिया थाना में शुक्रवार को आवेदन देकर बंधक से मुक्त कराने की गुहार लगाई है, खबर लिखे जाने तक स्थानीय जनप्रतिनिधि मामले का हल करने के प्रयास लगातार करने में जुटे है.

Published at:20 Nov 2022 12:38 PM (IST)
Tags:motihari news motihari news dulha bandhak dulha banaya gaya bandhak dulhan pariwar bihar news medical jaanch
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.