टीएनपी डेस्क: भारतीय सिनेमा के लीजेंडरी एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. यूनियन मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. बता दे की एक्टर को यह अवार्ड 70 में नेशनल फिल्म अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान दिया जाएगा. जिसका आयोजन 8 अक्टूबर 2024 को होना है.
पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई
वही पीएम मोदी ने भी ट्वीट कर मिथुन चक्रवर्ती को बधाई दी है. उन्होंने लिखा कि मुझे खुशी है कि मिथुन चक्रवर्ती को भारतीय सिनेमा में उनके अद्वितीय योगदान के लिए प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है वह एक सांस्कृतिक प्रतीक है जिन्हें उनकी बहुमुखी प्रतिभा के लिए पीडिया से सराहा जाता है.
मिथुन चक्रवर्ती ने अपने करियर में दी कई सुपरहिट फ़िल्में
बता दे कि मिथुन चक्रवर्ती ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी. उन्होंने दो अनजाने, फूल खिले हैं गुलशन गुलशन जैसे मूवी में काम किया था जिसमें उन्हें छोटे रोल के लिए सिलेक्ट किया गया था. लेकिन फिर जब 1979 में सुरक्षा फिल्म आई तो उससे उन्हें खूब सारा फिर मिला. इसके बाद मिथुन ने हमसे बढ़कर कौन, शानदार, त्रिनेत्र, अग्निपथ, हमसे है जमाना, स्वामी विवेकानंद, वो जो हसीना, ऐलान, जोर लगा के हैय्या, डिस्को डांसर, द कश्मीर फाइल जैसी और भी कई हिट मूवी में काम किया.
मिथुन को अपने करियर में मिला ये सभी अवार्ड
मिथुन को अपने करियर में तीन बार नेशनल अवार्ड भी मिल चुका है. उन्हें यह नेशनल अवार्ड फिल्म मृगया, तहादेर कथा और स्वामी विवेकानंद के लिए मिला है. एक्टर को पद्म भूषण से भी सम्मानित किया जा चुका है. इतना ही नहीं लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी उनका नाम दर्ज है और अब उन्हें सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.
दादा साहब फाल्के अवार्ड के बारे में जानिए
बता दे की दादा साहब फाल्के पुरस्कार सिनेमा के क्षेत्र में भारत का सर्वोच्च पुरस्कार है जिसे प्रतिवर्ष राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में दिया जाता है. यह पुरस्कार भारतीय सिनेमा के विकास में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को दिया जाता है. ये पुरस्कार भारतीय सिनेमा के पितामह कहे जाने वाले दादा साहब फाल्के के नाम पर दिया जाता है और वर्तमान में इस पुरस्कार के अंतर्गत विजेता को 10 लख रुपए नगद, स्वर्ण कमल और एक शॉल प्रदान की जाती है.