रांची(RANCHI):झारखंड में प्रचंड जीत के बाद अब बिहार में झामुमो चुनाव लड़ने का मूड बना चुकी है. लगातार कई सीट पर दावा पार्टी के नेताओं के द्वारा किया जा रहा है. इंडी के साथ या फिर अकेले दोनों पहलुओं पर मंथन का दौर जारी है. इस बीच पूर्णिया सांसद पप्पू यादव और सीएम हेमंत सोरेन की मुलाकात हुई. दोनों की मुलाकात में बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने पर चर्चा की गई है. ऐसे में अब सवाल है कि क्या पप्पू यादव का रुख झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर हो रहा है.खुद पप्पू यादव ने झामुमो को राष्ट्रीय पार्टी बनाने पर जोर दिया है.
दरअसल झारखंड मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक के बीच सांसद पप्पू यादव पहुंचे. लंबी मीटिंग सीएम के साथ हुई. बैठक के बाद पप्पू यादव जब बाहर निकले तो मीडिया के सामने कई सवाल का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा ने जिस तरह से झारखंड में जीत दर्ज की है. इसके बाद सीएम हेमंत सोरेन की छवि राष्ट्रीय स्तर पर बनी है. अब झामुमो को राष्ट्रीय पार्टी बनाने के लिए काम करना है. देश में ट्राइबल नेता के तौर पर हेमंत सोरेन के सामने कोई भी नहीं है.
बिहार विधानसभा चुनाव में झामुमो को चुनाव लड़ना है. पप्पू यादव ने कहा कि समय आएगा. झामुमो बिहार,आसाम ओडिसा सभी जगह चुनाव लड़ेगी. हेमंत सोरेन झारखंड से बिहार,आसाम और ओडिसा समेत सभी जगह ताकत देने का काम करेंगे. देश में हेमंत सोरेन जैसा कोई नेता नहीं है. राहुल गांधी भी हेमंत सोरेन को पसंद करते है. आने वाले दिनों में देश का नेतृत्व झामुमो करेगी. उन्होंने कहा कि जिस तरह से हेमंत सोरेन के काम करने का तरीका है इससे एक मजबूती मिलती है. मिल कर देश को बचाने में झामुमो एक बड़ी भूमिका निभाएगी.