टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : मंईयां सम्मान योजना को लेकर महिलाओँ में नाराजगी है. एक तरफ आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में नए लाभुकों के लिए पोर्टल नहीं खुलने से झारखंड की महिलाएं आक्रोशित हैं. वहीं सरकार के तरफ से योजना की 16वीं किस्त भुगतान नहीं होने के कारण लगभग 50 लाख से ज्यादा महिलाएं नाराज है. उनका कहना है कि योजना की किस्त नहीं मिलने के कारण उनको कई तरह की परेशानियां उठानी पड़ रही है. 16वीं किस्त नहीं मिलने के कारण ग्रामीण व शहरी क्षेत्र की महिलाएँ ब्लॉक का चक्कर लगाने को मजबूर है. लेकिन इसके बावजूद भी ये जानकारी नहीं मिल पा रही है कि किन कारणों से अबतक 16वीं किस्त को भुगतान नहीं किया गया है. मंईयां सम्मान योजना की 16वीं किस्त को लेकर सरकार की तरफ से बताया गया था कि झारखंड के स्थापना दिवस पर भुगतान किया जाएगा, लेकिन अबतक भुगतान नहीं होने के कारण महिलाओं में नाराजगी देखने को मिल रही है.
16वीं किस्त पाने के लिए ये काम करना है जरूरी
मंईयां सम्मान योजना की 16वीं किस्त प्राप्त करने के लिए महिलाओं को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनका बैंक खाता डीबीटी सक्षम हो. अगर डीबीटी सक्रिय नहीं है, तो इसे तुरंत सक्रिय करने के लिए अपनी नज़दीकी बैंक शाखा में जाएं. जिन महिलाओं के आवेदन लंबित हैं, उन्हें भौतिक सत्यापन प्रक्रिया पूरी करनी होगी. यह प्रक्रिया इसलिए ज़रूरी है ताकि सरकार यह सुनिश्चित कर सके कि आवेदन सही और त्रुटिरहित है.
जिन महिलाओं का आधार कार्ड उनके बैंक खाते से लिंक नहीं है, उन्हें राशि हस्तांतरण में किसी भी समस्या से बचने के लिए यह प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी कर लेनी चाहिए. यदि किसी लाभार्थी का मोबाइल नंबर उनके बैंक खाते में पंजीकृत नहीं है, तो उसे अपडेट करना भी ज़रूरी है ताकि भुगतान की जानकारी एसएमएस के ज़रिए मिल सके.
