टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : मंईयां सम्मान योजना से नए लाभुकों का नाम जोड़ने के लिए 18 नवंबर से जिलेवार कैंप लगाए गए थे, लेकिन वहां नए लाभुकों को निराशा हाथ लगी है. दरअसल आपकी योजना आपके द्वार योजना के तहत कैंप तो लगाए गए थे पर मंईयां योजना को पोर्टल खुला ही नहीं जिसके कारण नए लाभुकों को योजना से जुड़ने का मौका नहीं मिला. वहीं आवेदन जमा करने आये लाभुकों का कहना है कि सबसे ज़्यादा आवेदन मंईयां सम्मान योजना और अबुआ आवास के लिए आए. हर दिन के शिविर में मंईयां योजना का फ़ायदा उठाने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं दिखीं. इस दौरान अनीता कुमारी, शांति देवी, सरिता देवी, सागर चौधरी और नेपुरी देवी समेत कई महिलाओं ने मंईयां सम्मान योजना और अबुआ आवास योजना के पोर्टल न खुलने पर नाराज़गी जताई. उन्होंने आरोप लगाया कि वे योजना का फ़ायदा उठाने के लिए दिन भर चक्कर लगा रही थीं, लेकिन पोर्टल न खुलने से निराश हैं. उनका कहना था कि वे सुबह से लाइन में खड़ी थी, लेकिन पोर्टल खुलने की उम्मीद में पूरे दिन इंतज़ार करने के बावजूद उनका आवेदन नहीं हो सका.
वहीं इस बारे में पूछे जाने पर BDO यशवंत नायक ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार प्रोग्राम सफलतापूर्वक आयोजित किया गया. सरकारी नियमों के अनुसार मिले सभी आवेदनों पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. सरकार का मकसद है कि आखिरी व्यक्ति तक फ़ायदा पहुंचे. इसी भावना के साथ काम बिना रुके जारी है.
बताते चलें कि बीस नवंबर से कुल 6658 आवेदन प्राप्त हुए थे. जिसमें अन्य लोक कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित 4248 आवेदन थे. इसी तरह आय प्रमाण पत्र में 166, जाति प्रमाण पत्र के लिए 186 तथा जन्म प्रमाण पत्र में 79 तथा मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए 10 आवेदन मिला था. जबकि झारखंड राज्य सेवा गारंटी से 41 दाखिल खारिज वादों के निष्पादन को लेकर 200 आवेदन जमा किया गया है. इसी तरह नया राशन कार्ड के लिए 682 भूमि मापी के लिए 17 आवेदन मिला है. वहीं भूमि धारण प्रमाण पत्र के लिए 49 तथा वृद्धा पेंशन के लिए 759 आवेदन जमा किया गया है. जबकि दिव्यांग पेंशन के लिए 21 एवं विधवा पेंशन के लिए 21 आवेदन तथा स्थानीय निवास प्रमाण पत्र के लिए 179 आवेदन मिला है. प्रखंड से मिली जानकारी के अनुसार 3701 आवेदन का निपटारा किया गया है. वहीं 654 आवेदन को रिजेक्ट किया गया है. जबकि 2301 आवेदन को पेंडिंग में रखा गया है.
