टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : मंईयां सम्मान योजना की अगली किस्त जारी करने की तैयारी शुरू हो गई है. ऐसे में योजना से जुड़ी सभी महिलाओं के लिए जरूरी है कि वे समय रहते जरूरी औपचारिकताएं पूरा कर लें. विभाग की ओर से साफ कर दिया गया है कि जिन लाभार्थियों के दस्तावेजों में त्रुटि पाई गई या जिनका वेरिफिकेशन अधूरा है, उनकी अगली किस्त रोक दी जाएगी. लातेहार ज़िला प्रशासन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि सामाजिक सुरक्षा स्कीम के तहत चल रही पेंशन स्कीम, NFBS और मंईयां सम्मान योजना का पूरा रिव्यू किया गया है. सभी लाभार्थियों को समय पर पेंशन और सम्मान राशि मिले इसके लिए लाभार्थियों का उनके बैंक खाते से आधार और मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी है. जिन लाभार्थियों का अभी तक खाते से आधार और मोबाइल नंबर लिंक नहीं है, उनका आधार–मोबाइल सीडिंग हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया है.
कौन-कौन से काम जल्द निपटाना जरूरी?
- आधार प्रमाणीकरण (e-KYC) पूरा करना
- बैंक खाते को आधार से लिंक कराना
- बैंक खाते में DBT सक्षम (NPCI mapping) सुनिश्चित करना
- मोबाइल नंबर अपडेट रखना
- दस्तावेजों में दर्ज नाम, जन्मतिथि आदि की सही जानकारी की पुष्टि
विभाग ने अलर्ट किया जारी
योजना से जुड़ी बड़ी संख्या में महिलाओं के दस्तावेजों में त्रुटियां सामने आने के बाद विभाग ने निर्देश जारी किए हैं. अधिकारियों का कहना है कि जिन महिलाओं का वेरिफिकेशन अधूरा है, उन्हें CSC पर जाकर जल्द से जल्द अपनी जानकारी अपडेट करानी चाहिए. देरी होने पर उनका भुगतान रुक सकता है.
किस्त जारी करने की तैयारी
सूत्रों के अनुसार, सरकार जल्द ही अगली किश्त जारी करेगी. प्रक्रिया पूरी होने के बाद राशि सीधे महिलाओं के बैंक खातों में भेज दी जाएगी. ऐसे में यह सुनिश्चित करना अत्यंत जरूरी है कि सभी कागजात और बैंक संबंधी जानकारी सही हों. लाभार्थी महिलाएं किसी भी प्रकार की समस्या होने पर अपने समाज कल्याण कार्यालय, CSC केंद्र या आधिकारिक हेल्पलाइन से संपर्क कर सकती हैं, ताकि अगली किस्त मिलने में कोई बाधा न आए.
