☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. Trending

महाकुंभ में महाजाम, अलग-अलग मार्गों पर 20 लाख से ज्यादा गाड़ियां घंटों से फंसी हुई, माघी पूर्णिमा स्नान के लिए बना नया ट्रैफिक प्लान

महाकुंभ में महाजाम, अलग-अलग मार्गों पर 20 लाख से ज्यादा गाड़ियां घंटों से फंसी हुई, माघी पूर्णिमा स्नान के लिए बना नया ट्रैफिक प्लान

टीएनपी डेस्क: प्रयागराज में रोजाना लाखों की संख्या में श्रद्धालु पवित्र गंगा स्नान करने के लिए पहुंच रहे हैं. अब तक करीब 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम स्नान कर चुके हैं और यह आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. अब कल यानी बुधवार को माघी पूर्णिमा है और ऐसे में माघी पूर्णिमा पर स्नान करने वाले लोग भारी संख्या में प्रयागराज पहुंच रहे हैं. ऐसे में माघी पूर्णिमा पर स्नान करने के लिए दिल्ली, बिहार, यूपी और मध्य प्रदेश तमाम जगहों से लोग गाड़ियों और ट्रेन के माध्यम से प्रयागराज पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. सड़कों पर तो गाड़ियों का सैलाब आ गया है. कुछ जगहों पर तो लोग 24 और 48 घंटे से जाम में फंसे हुए हैं. भीड़ क आलम यह है कि प्रयागराज का संगम रेलवे स्टेशन 14 फरवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है. आसपास के जिले से होकर प्रयागराज आने वाले राज्यों पर गाड़ियों का सैलाब है अधिकतर लोग अपनी प्राइवेट गाड़ियों से प्रयागराज पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं और इसी वजह से सड़कों पर गाड़ियों का जाम लग रहा है.

यूपी से लेकर एमपी तक भारी जाम 

जितने रास्ते प्रयागराज की तरफ आने वाले हैं वहां हर तरफ से जाम की खबरें मिल रही है. आने जाने वाले दोनों रास्तों पर जाम लग रहा है. जो श्रद्धालु डुबकी लगाकर लौट रहे हैं उस तरफ भी जाम है और जो डुबकी लगाने पहुंचना चाह रहे हैं प्रयागराज में उन सड़कों पर भी जाम लग रहा है. मिर्जापुर में लाखों वाहन की रफ्तार थम गई है. वहीं मध्य प्रदेश की जबलपुर में भी लंबा जाम लग गया है. नेशनल हाईवे पर 7 किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है. 48 घंटे से जबलपुर वाले रास्ते पर लंबा जाम लगा हुआ है. 

12 फरवरी को माघी पूर्णिमा के दिन स्नान करने लिए उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ 

आपको बता दें कि जाम की जो समस्या है वह आने वाले दो-तीन दिनों में और बढ़ेगी. इससे लोगों को निजात नहीं मिलेगी. क्योंकि कल यानी 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा के दिन स्नान करने के बाद जो 10 लाख कल्पवासी हैं, जो प्रयागराज में रह रहे हैं वह अपने-अपने घरों को वापस जाएंगे. ऐसे में उनके ढाई से 3 लाख वाहन आएंगे. वाहन आने के लिए रात 10:00 बजे से लेकर सुबह 4:00 बजे तक का समय दिया गया है. लेकिन  200 किलोमीटर 300 किलोमीटर दूर तक का जो जाम लगा हुआ है उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आखिरकार वह वाहन प्रयागराज के महाकुंभ क्षेत्र में प्रवेश कैसे करेंगे.

माघी पूर्णिमा स्नान के लिए बना नया ट्रैफिक प्लान

12 फरवरी को माघी पूर्णिमा का स्नान को देखते हुए योगी सरकार ने नया ट्रैफ़िक प्लान तैयार किया है.  इसके लिए 11 फरवरी सुबह 4 बजे से ही पूरे मेला क्षेत्र को नो व्हीकल ज़ोन घोसित किया गया है.11 फरवरी सुबह 4 बजे के बाद आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को संबंधित रूट की पार्किंग में पार्क करवाया जाएगा. इस दौरान सिर्फ इमरजेंसी सेवाओं की छूट रहेगी. सुबह 5 बजे के बाद पूरा मेला क्षेत्र नो व्हीकल जोन घोषित रहेगा. यह व्यवस्था 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा स्नान के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की प्रयागराज से वापसी तक जारी रहेगी. कल्पवासियों के वाहनों पर भी यही नियम लागू होंगे.

15 फरवरी तक ऐसे ही रह सकती है जाम की स्थिति 

आपको बता दें कि कम से कम 15 फरवरी तक जाम की यही स्थिति रहने की आशंका है. क्योंकि  12 तारीख माघी पूर्णिमा के स्नान के बाद कई कल्पवासी अपने घर को  चले जाएंगे.  लेकिन बड़ा सवाल यह है कि कल्पवासी के ढाई लाख से 3 लाख वाहन जो हैं वह कैसे मेला क्षेत्र में एंट्री करेंगे और कैसे यहां से निकलकर वापस जाएंगे. उसको लेकर अकेले प्रयागराज नहीं बल्कि आसपास के तकरीबन डेढ़ दर्जन जिलों में इंतजाम करने होंगे . वहीं से व्यवस्थाओं को संभालना होगा. तब जाकर के जो प्रयागराज शहर है और महाकुंभ क्षेत्र है यहां की व्यवस्थाएं पटरी पर आएगी.  महाकुंभ क्षेत्र में अव्यवस्था ना हो, जाम ना हो, प्रयागराज शहर में जाम ना हो इसके लिए उत्तर प्रदेश समेत आसपास के राज्यों के डेढ़ दर्जन से ज्यादा जिलों में कवायत करनी होगी. कहा जा सकता है कि अगले तीन-चार दिनों में यह स्थिति और खराब भी हो सकती है.

Published at:11 Feb 2025 11:12 AM (IST)
Tags:maha kumbhmaha kumbh 2025maha kumbh melakumbh melastampede in mahakumbh2025 mahakumbh in prayagrajstampede in maha kumbh melamahak kumbhprayagraj kumbh 2025maha kumbh crowdmahakumbh me mahajammaha kumbh mela at prayagraj in 2025kumbh mela 2025maha kumbh mela 2025traffic jam in mahakumbhmaha kumbh 2025 crowdkumbhkumbh mela indiacars trap in mahakumbh jammahajam300 km long traffic jam in mahakumbhmahakumbh in prayagraj
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.