पटना (PATNA) : बिहार में लोकसभा टिकट को लेकर सियासी घमासान जारी है. हर कोई टिकट पाने के लिए पाला बदल रहे हैं या अपनी गोटी सेट करने के लिए पार्टी कार्यालय में हाजिरी लगा रहे हैं. इन सबके बीच बड़ी खबर ये सामने आयी है कि भाजपा ने बिहार में स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह सहित कई बड़े दिग्गजों को शामिल किया गया है. प्रदेश स्तर के नेता को भी सूची में जगह दी गई है. सूची में अन्य राज्यों के नेता भी शामिल हैं. लेकिन बिहार के पड़ोसी राज्य झारखंड से सिर्फ एक नेता को जगह दी गई है.
दीपक प्रकाश की संगठनात्मक विषयों पर अच्छी पकड़
बता दें कि पहले बिहार में झारखंड के भाजपा नेताओं को चुनाव प्रचार में लगाया जाता था. इसकी वजह भी थी कि बिहार का कुछ इलाका आदिवासी क्षेत्र है इस इलाके में आदिवासी नेताओं को जिम्मेदारी दी जाती थी, लेकिन इस बार बिहार में भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची से झारखंड के कई दिग्गज नेता नदारद हैं. तर्क ये दिया जा रहा है कि आवश्यकता के मुताबिक चुनाव प्रचार में नेताओं को शामिल किया जाता है. इस बार झारखंड भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश को शामिल किया गया है.
इनको नहीं मिली जगह
गौरतलब है कि राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश बिहार बीजेपी के सह प्रभारी हैं. संगठनात्मक विषयों पर उनकी पकड़ अच्छी है. जिसके वजह से पार्टी समय-समय पर इनके अनुभव का उपयोग करती रही है. कयास लगाया जा रहा था कि प्रचारकों की सूची में इस बार झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, हाल ही में झामुमो छोड़ बीजेपी में शामिल हुई सीता सोरेन को शामिल किया जायेगा. लेकिन इनलोगों को भी सूची में जगह नहीं मिली है.