धनबाद(DHANBAD):केंदुआडीह गैस रिसाव मामला आहिस्ता-आहिस्ता गंभीर होती जा रही है.बीसीसीएल प्रबंधन ने सोमवार को गैस प्रभावित बस्ती के सभी घरों के दीवार पर नोटिस चिपकाकर क्षेत्र को असुरक्षित घोषित कर दिया है.नोटिस में स्पष्ट रूप से लिखा गया है कि यह क्षेत्र असुरक्षित है, वर्तमान स्थिति में यहां रहना खतरनाक है. गैस की वजह से जान का खतरा है.
काफी प्रयासों के बावजूद भी स्थिति में कोई सुधार नहीं
प्रबंधन के काफी प्रयासों के बावजूद भी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है.इसलिए लोग फिलहाल इस क्षेत्र में न रहें. बीसीसीएल की ओर से लगाए जा रहे ये नोटिस प्रभावित क्षेत्र के हर घर की दीवारों पर चिपकाया जा रहा है, ताकि लोगों को संभावित खतरे से अवगत कराया जा सके.
स्थानीय निवासियों ने इस नोटिसों का विरोध भी किया है
हालांकि कई स्थानों पर स्थानीय निवासियों ने इस नोटिसों का विरोध भी किया है.उनका कहना है कि वे अपने घर और जमीन को छोड़कर नहीं जाएंगे चाहे कितनी भी चेतावनी क्यों न दी जाए.गैस रिसाव की स्थिति और लोगों की सुरक्षा को लेकर तनाव बना हुआ है. दूसरी ओर जिला प्रशासन और बीसीसीएल की टीमें लगातार स्थिति की निगरानी कर रही है.
रिपोर्ट-नीरज कुमार
