टीएनपी डेस्क(Tnp desk):-सोशल मीडिया के चस्के ने तो अच्छे-अच्छों को पॉपुलर होने की ऐसी लत लगा दी है, इसके बिना मानों उनकी जिंदगी ही अधूरी हो गई हो. कभी-कभी इस चस्के के चक्कर में तो नौकरी पर भी आफत हो गई है. कई ऐसी सरकारी मुलाजिम भी है, जो इसी सोशल मीडिया में रिल्स बनाने के चलते नौकरी गंवा दी . पुलिस की वर्दी पहने न जाने कितने पुलिसकर्मियों ने ये वीडियो बनाया और बड़े अफसरो की फटकार खाई और नौकरी तक गंवा डाली.
महिला पुलिसकर्मी सस्पेंड
ऐसे ही उतर प्रदेश के कासगंज में एक महिला सिपाही को क्या फितुर छाया कि वर्दी पहनकर इंस्टाग्राम में रिल्स बना दिया और बेचारी की अच्छी खासी नौकरी चली गई. एसपी ने एक्शन लेते हुए महिला पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया. महिला पुलिसकर्मी का नाम आरती सोलंकी बताया जा रहा है. आरती ने वर्दी में रील बनाकर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. कासगंज के सहावर थाने में तैनात महिला आरक्षी आरती ‘जिंदगी ने दी हवा...थोड़ा सा धुंआ उठा औऱ आग जल गई’ गाने पर रील बनाई.
वर्दी बनाई थी रील्स
आरती के सस्पेंड होने के पीछे वर्दी में बनाया गया रिल्स बताया जा रहा है. इसे लेकर पहले ही सख्त दिशा निर्देश दे दिया गया था. लिहाजा, नियमों के खिलाफ जाने के बाद आरती को आरक्षी पद से हटा दिया गया. इस वीडियो की जांच सोशल मीडिया सेल के द्वारा की गई थी और विभागीय जांच के भी आदेश दिए गये हैं.
आरती का इंस्टाग्राम एकाउंट है, इससे ही वह अक्सर रिल्स बनाकर सोशल मीडिया में जारी करती थी. पुलिस की वर्दी में पहले भी इसके कई वीडियोज मौजूद थे. पहले भी पुलिस की वर्दी पहनकर वीडियों बनाने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई विभाग की ओर से की गई है.