लातेहार (LATEHAR): जिले में उग्रवाद के खिलाफ चल रहे अभियान के दौरान पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. एसपी कुमार गौरव को मिली गुप्त जानकारी के आधार पर पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद (JJMP) के दो सक्रिय एरिया कमांडरों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए उग्रवादियों में दो लाख का इनामी सुनील उरांव उर्फ सुनील उर्फ मंटू और उसका सहयोगी मुकेश लोहरा शामिल हैं.
संगठन को फिर सक्रिय करने की योजना थी
एसपी कुमार गौरव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि एरिया कमांडर पप्पू लोहरा की पुलिस मुठभेड़ में मौत के बाद संगठन को फिर से खड़ा करने की कोशिश की जा रही थी. सूचना मिलने पर एसडीपीओ अरविंद कुमार के नेतृत्व में लातेहार और मनिका थाना की संयुक्त टीम ने विशेष छापेमारी अभियान चलाया. इस अभियान के दौरान दोनों उग्रवादी पुलिस के कब्जे में आ गए.
JJMP की ताकत कमजोर
एसपी ने कहा कि लगातार कार्रवाई के कारण JJMP काफी कमजोर हो चुका है. फिलहाल संगठन में सिर्फ 4-5 सदस्य ही बचे हैं और वे भी दबाव में काम कर रहे हैं. पुलिस का उग्रवाद विरोधी अभियान आगे भी इसी तरह जारी रहेगा, ताकि क्षेत्र पूरी तरह नक्सलमुक्त हो सके.
