टीएनपी डेस्क(TNP DESK): संसद की सुरक्षा में चूक मामले में संसद में खूब हंगामा हुआ. विपक्षी सदस्यों ने इसे गंभीर मामला माना. इस विषय में सरकार की ओर से जवाब मांगा गया. इधर इस घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
जानिए सांसदों के निलंबन के बारे में
संसद की सुरक्षा मामले में विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा और राज्यसभा में हंगामा किया. कुल मिलाकर हंगामा करने वाले 14 संसद सदस्यों को निलंबित कर दिया गया है. संसद की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी.
निलंबन की कार्रवाई के बारे में जानिए
जिस प्रकार से यह घटना हुई है इस पर सत्ता पक्ष की भी चिंता सामने आई है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रत्येक संसद सदस्य को सुरक्षा के प्रति अब और ज्यादा जागरूक रहने की जरूरत है. सरकार की ओर से जवाब से विपक्ष के सदस्य संतुष्ट नहीं थे उन्होंने हंगामा जारी रखा. इस कारण से लोकसभा अध्यक्ष और राज्यसभा के सभापति ने कुल मिलाकर 14 सदस्यों को वर्तमान शीतकालीन सत्र के शेष बचे दिनों के लिए निलंबित कर दिया है. इनमें कांग्रेस के 9 संसद सदस्य हैं. इधर हम बता दें कि संसद की सुरक्षा में चूक मामले में आठ कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है. वहीं, इधर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने इस घटना की जांच का आदेश दिया है. उल्लेखनीय है कि 13 दिसंबर को ही 2001 में संसद पर पाक समर्थित आतंकवादियों ने हमला किया था जिसमें कई लोग शहीद हो गए थे.