पूर्णिया(PURNEA): बिहार के पूर्णिया में लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर महागठबंधन का आज पहला बड़ा महाजुटान हो रहा है. पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में महागठबंधन की महारैली आयोजित की गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, पूर्व सीएम जीतनराम मांझी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह और वाम दलों के नेता मंच पर मौजूद हैं. महारैली में लालू प्रसाद वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े.
2025 के चुनाव में महागठबंधन रिकॉर्ड मतों से जीतेगा: लालू यादव
राजद सुप्रीमो ने एक बार फिर से आरक्षण का कार्ड खेला है. लालू प्रसाद ने कहा कि भाजपा-आरएसएस आरक्षण खत्म करना चाहती है. हम लोग एक रहिए, एक जुट रहिए, कोई नहीं तोड़ सकता है. अब समय आ गया है नरेंद्र मोदी की सरकार की विदाई तय है. उन्होंने कहा कि 2025 के चुनाव में महागठबंधन रिकॉर्ड मतों से जीतेगा. पूर्णिया रैली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पीएम कैंडिडेट के रूप में पेश किया जा रहा है. आरजेडी, जेडीयू समेत अन्य दलों में जारी खींचतान के बीच महागठबंधन एकजुट होकर शक्ति प्रदर्शन कर रहा है.