मोकामा(MOKAMA): मोकामा के चुनावी रण में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह आखिरकार आज उतर ही गए. ललन सिंह अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी के लिए प्रचार करने उतरे. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मोकामा में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के ऊपर जोरदार हमला तो बोला ही साथ ही साथ यह दावा भी कर दिया कि 6 नवंबर को जब वोटों की गिनती होगी तो मोकामा में सभी पुराने रिकॉर्ड टूट जाएंगे. ललन सिंह के इस रोड शो के दौरान अनंत सिंह की पत्नी और आरजेडी की उम्मीदवार नीलम देवी मौजूद रही.
विधानसभा उपचुनाव वाली दोनों सीटों पर महागठबंधन की होगी जीत
नीलम देवी ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह का पैर छूकर आशीर्वाद लिया. इस दौरान नीलम देवी के साथ बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और राजद के मोकामा के विधान पार्षद कार्तिक मास्टर भी नजर आएं. वहीं, अपने रोड शो में मोकामा पहुंचे जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने मोकामा में बीजेपी नेताओं की तरफ से किए जा रहे जीत के दावे को लेकर कहा कि बीजेपी के नेता केवल हवाबाजी कर रहे हैं. मोकामा में ना तो उनकी चलने वाली है और ना ही गोपालगंज में वह जीत हासिल करने वाले हैं. ललन सिंह ने दावा किया कि विधानसभा उपचुनाव वाली दोनों सीटों पर महागठबंधन की जीत होगी.
3 नवंबर को दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव
बता दें कि, बिहार में आगामी 3 नवंबर को दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. यह सीट मोकामा और गोपालगंज का है. महागठबंधन की नज़रों से देखें तो गोपालगंज विधानसभा सीट राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव का होम जिला है तो वहीं दूसरे सीट मोकामा की बात करें तो यह राजद का सिटिंग है. यहां से पिछले 17 सालों से अनंत सिंह जीत दर्ज करते आ रहे हैं. इसके साथ ही अब ललन सिंह भी मैदान में आ गए हैं. ललन सिंह यहां से सांसद भी हैं, इसलिए उनका अपना एक अलग वोट बैंक है.