पटना(PATNA): बिहार का राजनीतिक हलचल तेज हो गया है. यहां का सियासी पारा काफी चढ़ा हुआ है. जदयू में सबकुछ ठीक नहीं है. कयास लगाए जा रहे थे कि उपेन्द्र कुशवाहा jdu का दमन छोड़ सकते हैं. जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा को लेकर पार्टी में घमासान मचा हुआ है. इसी बीच उपेन्द्र कुशवाहा ने एक ट्वीट कर नीतीश कुमार को चैलेंज दिया है. नीतीश ने बुधवार को कहा कि उपेन्द्र कुशवाहा को जहां जाना है जाएं. इसके बाद तो कुशवाहा ने सीधे मुख्यमंत्री जबाव दिया है. उन्होंने कहा कि ऐसे कैसे चले जाएं, अपना हिस्सा छोड़कर ....? यानि साफ कर दिया कि वे जेडीयू से ऐसे ही नहीं जायेंगे. उपेन्द्र कुशवाहा ने ट्वीट कर सीएम नीतीश को क्या जवाब दिया है जानिए ......
ट्वीट कर दिया जवाब
कहा कि बड़ा अच्छा कहा भाई साहब आपने...! ऐसे बड़े भाई के कहने से छोटा भाई घर छोड़कर जाने लगे तब तो हर बड़का भाई अपने छोटका को घर से भगाकर बाप-दादा की पूरी संपत्ति अकेले हड़प ले। ऐसे कैसे चले जाएं अपना हिस्सा छोड़कर....? उपेन्द्र कुशवाहा ने साफ-साफ कह दिया कि वे आपके कहने से पार्टी छोड़कर जाने वाले नहीं हैं.
सीएम नीतीश ने क्या कहा था
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने उपेंद्र कुशवाहा से जुड़ें सवालों का जवाब देते हुए कहा कि, उनको जहां जाना है जल्दी से चला जाना चाहिए. उनको लगता है कि, हमारी पार्टी कमजोर हुई है. लेकिन, सही मायने में अब हमारी पार्टी पहले से अधिक मजबूत हुई है और कुछ दिन पहले काफी संख्या में लोगों ने हमारी पार्टी को ज्वाइन किया है