टीएनपी डेस्क(TNP DESK): टाटा स्टील के पूर्व एमडी डॉ जमशेद जे ईरानी का निधन 86 वर्ष के आयु में सोमवार रात 10 बजे के करीब हो गया. उन्होंने टाटा मेन हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली. उनके मौत की खबर सुनते ही पूरे उद्योग जगत में शोक की लहर है. बता दें कि कुछ दिन पहले ही वो घर के बाथरूम में गिर गए थे. इस दौरान उनके सिर पर भी चोट आई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं, सोमवार को उन्होंने अस्पताल में अंतिम सांस ली. जमशेद जे का आज अंतिम संस्कार बिष्टुपुर स्थित पार्वती घाट पर दोपहर 12 बजे के करीब होगा.
जेजे ने नागपुर और इंग्लैंड से की थी पढ़ाई
डॉ ईरानी पढ़ाई में काफी अच्छे थे. उन्होंने 1956 में साइंस कॉलेज, नागपुर से विज्ञान स्नातक की डिग्री और 1958 में नागपुर विवि से भूविज्ञान में मास्टर डिग्री पूरी की थी. उन्होंने 1960 में धातुकर्म में परास्नातक और 1963 में पीएचडी की पढ़ाई इंग्लैंड के शेफील्ड विश्वविद्यालय से पूरी की थी. वे 1963 में शेफील्ड में एक वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी के रूप में ब्रिटिश आयरन एंड स्टील रिसर्च एसोसिएशन में शामिल हुए थे. बाद में वे भारत लौट आए और 1968 में टाटा आयरन एंड स्टील कंपनी (टिस्को, अब टाटा स्टील) में शामिल हो गए. उन्हें 1978 में महाप्रबंधक, 1992 में प्रबंध निदेशक और 1998 में निदेशक के रूप में पदोन्नत किया गया था. वे 2001 में टाटा स्टील से सेवानिवृत्त हुए थे.
पद्म भूषण समेत कई सम्मान से थे सम्मानित
बता दें कि जेजे ईरानी को 1997 में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय द्वारा मानद नाइटहुड (केबीई) सम्मानित किया गया था. उन्हें 2007 में भारत सरकार ने पद्म भूषण से सम्मानित किया. 1996 में उन्हें रॉयल एकेडमी ऑफ इंजीनियरिंग का इंटरनेशनल फेलो नियुक्त किया गया था.
2011 में टाटा से हुए थे सेवानिवृत्त
डॉ ईरानी ने 18 साल तक टाटा ग्रुप में काम करने के बात 2011 में टाटा की विभिन्न कंपनियों के सभी पदों से सेवानिवृत्त हो गए थे. जेजे जून, 1993 में टाटा मोटर्स के बोर्ड में शामिल हुए थे. उन्होंने टाटा संस के निदेशक के रूप में भी काम किया था. 2004 में सरकार ने उन्हें भारत के नए कंपनी अधिनियम के गठन के लिए विशेषज्ञ समिति का अध्यक्ष बनाया वे 2011 में टाटा की विभिन्न कंपनियों के सभी पदों से सेवानिवृत्त हो गए थे. बता दें कि वे आईआईएम, लखनऊ में बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष भी थे.
जेजे के परिवार में जानिए कौन-कौन
जेजे अपने पीछे परिवार में पत्नी डेजी ईरानी, एक बेटा जुबिन और एक बेटी निलोफर को छोड़ गए. जिस वक्त जेजे ने अंतिम सांस ली उस दौरान उनकी पत्नी अस्पताल में मौजूद थी. मौत की खबर सुनते ही परिवार में मातम का माहौल है.