टीएनपी डेस्क(TNP DESK): अजनाला कांड का मुख्य आरोपी खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. अमृतपाल सिंह को खोजने के लिए पंजाब पुलिस ने कितनी मशक्कत की है, सभी जानते हैं.जानकारी के अनुसार अमृतपाल ने एक तरह से सरेंडर किया है.
अजनाला कांड जो 18 मार्च को हुआ था.उसके बाद से अमृतपाल सिंह फरार चल रहा था. बताया जा रहा है कि अमृतपाल ने गिरफ्तारी देने से पहले गुरुद्वारा में प्रवचन भी दिया.पंजाब पुलिस के लिए यह एक चुनौती बना हुआ था.अमृतपाल लगातार पुलिस को झांसा देकर इधर-उधर शिफ्ट कर रहा था लेकिन उसे सीधे तौर पर पकड़ा नहीं जा सका.
राज्य वासियों से शांति बनाने की अपील
पंजाब पुलिस ने राज्य वासियों से शांति बनाने की अपील की है. किसी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की है. अमृतपाल सिंह के बारे में कहा जाता था कि वह गिरफ्तारी देना चाहता है. आखिरकार उसने अपनी गिरफ्तारी दी है.
खालिस्तान समर्थक भगोड़ा अमृतपाल सिंह को मोगा से बठिंडा लाया गया और उसके बाद हवाई जहाज से असम के डिब्रूगढ़ भेजा गया क्योंकि यह मामला काफी संवेदनशील है. इसलिए पुलिस ने यह कदम उठाया है. पंजाब पुलिस के अधिकारी का कहना है कि किसी व्यक्ति को सरेंडर करने के लिए बाध्य करना भी पुलिस की सफलता मानी जाती है. उल्लेखनीय है कि अमृतपाल को जिसने भी शरण दिए वे सभी पुलिस के हत्थे चढ़ रहे थे. मालूम हो कि खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह का विदेशी संगठनों आई एस आई पंजाब के खालिस्तानी संगठन से संपर्क रहा है और इन संगठनों ने के लिए फंड भी उपलब्ध कराए हैं.