रांची(RANCHI): राजधानी रांची में बीते कल से ही बड़ी संख्या में जेएमएम कार्यकर्ता रांची के सड़कों पर हैं. वहीं, सभी कार्यकर्ता बीते कल के बाद आज भी सीएम आवास पहुंचे हैं. बता दें कि सभी कार्यकर्ता सीएम हेमंत सोरेन के समर्थन और केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी भी कर रहे हैं. लेकिन काफी संख्या में कार्यकर्ताओं की वजह से कांके रोड़ पूरी तरह से जाम हो चुका है.
कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे सीएम
मिली जानकारी के अनुसार थोड़ी देर बाद सीएम हेमंत सोरेन अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित कर सकते हैं. अपने संबोधन में सीएम सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद कर सकते हैं. वहीं, सीएम कार्यकर्ताओं से अनुरोध कर सकते हैं कि शांति बनाए रखे, इसके अलावा सभी को अपने-अपने घर जाने का भी अनुरोध किया जा सकता है.
ये रोड हुए जाम
बता दें कि ये जाम धीरे-धीरे और लंबी होती जा रही है. फिलहाल जाम प्रेमसंस मोटर के पास मोरहाबादी जाने वाले रोड में देखने को मिल रही है. सूचना भवन के पास बी रोड डाइवर्ट किया गया है इसके बावजूद रातू रोड, हरमू रोड, किशोरी यादव चौक और नागा बाबा खटाल रोड में पूरी तरह जाम लगा हुआ है. जिससे आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.